Rajya Sabha MP vs Lok Sabha MP: आपने अक्सर लोकसभा और राज्यसभा के बारे में सुना होगा. लोकसभा को निचला सदन जबकि राज्यसभा को ऊपरी सदन कहा जाता है. लोकसभा में सांसदों की संख्या 545 है. जबकि राज्यसभा में सांसदों की तादाद 245 होती है, लेकिन क्या आप लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को मिलने वाली सैलरी के बारे में जानते हैं? किस सदन के सांसद को कितनी सैलरी मिलती है? इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा सांसद को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
लोकसभा और राज्यसभा सांसद को मिलने वाली सुविधाएं-
राज्यसभा सांसदों को हर महीने 2 लाख 10 हजार रुपये सैलरी मिलती है. इसमें से 20 हजार रुपये ऑफिस खर्च के लिए होते हैं. वहीं, लोकसभा सांसदों को हर महीने 1 लाख रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. राज्यसभा सांसदों को हर महीने एक फर्स्ट क्लास एसी और एक सेकेंड क्लास एसी का पास मिलता है. साथ ही हवाई यात्रा में राज्यसभा सांसदों को किराए का सिर्फ 25 फीसदी हिस्सा देना होता है.
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड में शुक्रवार और साउथ में गुरुवार को ही क्यों रिलीज होती हैं फिल्में? नहीं जानते होंगे आप
देशभर में यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पास, भत्ता और पेंशन
बताते चलें कि सांसदों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होता है. इसके अलावा देशभर में यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पास और टोल फ्री सुविधा मिलती है. संसद के सदस्यों को वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम-1954 के तहत पेंशन मिलती है. पांच साल से ज्यादा समय तक सांसद रहने पर हर साल 1,500 रुपये हर महीने अलग से दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
मुगलों के हरम में औरतों को उनके नाम से क्यों नहीं बुलाया जाता था? बेहद सख्त थे नियम
राज्यसभा सांसदों को क्या-क्या अधिकार मिलते हैं?
राज्यसभा सांसदों के अधिकार की बात करें तो लोकसभा सांसदों की तरह राज्यसभा सांसदों को भी कई तरह के अधिकार मिले हैं. जैसे- विधायी शक्तियां, संविधान संशोधन की शक्ति, कार्यपालिका सम्बन्धी शक्ति, वित्तीय शक्तियां और विविध शक्तियां शामिल हैं. वहीं राज्यसभा सांसदों को दो ऐसे विशेष अधिकार मिले हैं जो लोकसभा सांसदों को पास नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या खाने की किसी भी चीज पर बैन लगा सकती है सरकार? जान लीजिए अपने अधिकार