साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया था, जिसमें राम मंदिर बनाने के साथ ही एक मस्जिद बनाने के लिए भी जमीन आवंटित करने के लिए कहा गया था. जहां एक तरफ राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं मस्जिद को लेकर चर्चाएं काफी कम हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये खास मंदिर कहां बनेगी और इस भव्य मस्जिद में क्या खास होगा? तो जानते हैं इस मस्जिद से जुड़ी कुछ खास बातें...
कहां बन रही है ये मस्जिद?
ये मस्जिद अयोध्या में ही बन रही है और राम मंदिर से कुछ किलोमीटर पर ही है. ये राम मंदिर से करीब 26 किलोमीटर दूर अयोध्या के धनीपुर में बन रही है और इस मस्जिद का नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद है.
कैसे होगी नई मस्जिद?
- दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में बनने वाली ये मस्जिद ताजमहल से भी ज्यादा खुबसूरत होगी और फव्वारें आदि लगाकर इसे काफी खुबसूरत बनाया जाएगा.
- इस मस्जिद में सभी धर्म को लोग प्रवेश कर सकेंगे और मस्जिद में 5,000 पुरुषों और 4,000 महिलाओं समेत कुल 9,000 लोग एक साथ नमाज पढ़ पाएंगे.
- मस्जिद परिसर को सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए ही नहीं बनाया जाएगा, जबकि इस परिसर में चिकित्सा, शैक्षिक, और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी. यहां 500 बेड वाला कैंसर अस्पताल, स्कूल और कॉलेज, संग्रहालय, पुस्तकालय आदि होंगे.
- मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी रखी जाएगी और इसकी 21 फीट ऊंचाई और 36 फीट चौड़ाई होगी और जिसका रंग भगवा होगा.
- मस्जिद की ईंटे भी खास होंगी, जिनमें कुरान की आयतें लिखी होंगी.
बता दें कि सुप्रीम अदालत ने मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी थी और अब दूसरी अन्य सुविधाओं के लिए 6 एकड़ जमीन खरीदने की योजना है. दरअसल पहले मस्जिद परिसर का काम कुछ मतभेदों की वजह से विलंबित हो गया था. अब जल्द धन्नीपुर स्थल पर काम शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें- क्या होता है गोरखधंधा, कहाँ से पड़ा ये नाम? इतिहास के पन्नों में दर्ज है राज़