Ram Mandir: कौन सी लकड़ी से बने हैं राम मंदिर के दरवाजे, कितनी है इसकी कीमत?
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बनकर तैयार हुए भव्य राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे हैं, इन दरवाजों पर खूबसूरत कलाकारी भी नजर आएगी. सभी दरवाजे मजबूत लकड़ी से बनाए गए हैं.
Ram Mandir Inauguration: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हो गया था और अब अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार है. 22 जनवरी को रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में मौजूद होंगे. राम मंदिर निर्माण को लेकर कई तरह की दिलचस्प जानकारियां अब सामने आ रही हैं, जिनमें मंदिर के लिए दान में मिलने वाला सोना, इस पर लगे पत्थर और दरवाजों आदि की जानकारी शामिल हैं. क्या आप जानते हैं कि राम मंदिर में कुल कितने दरवाजे होंगे और इन्हें कौन सी लकड़ी से तैयार किया गया है.
भव्य होगा राम मंदिर
राम मंदिर को इतना भव्य बनाया गया है कि देखने वाले देखते ही रह जाएंगे, इसमें कई तरह की कलाकृतियां आपको देखने को मिलेंगीं. राम मंदिर की दीवारों पर कई भगवानों की आकृति भी उकेरी गई है, साथ ही खूबसूरत कलाकारी का भी आपको नजारा देखने को मिल जाएगा. मंदिर में मकराना मार्बल का इस्तेमाल किया गया है.
राम मंदिर में कुल कितने दरवाजे?
अब राम मंदिर में बने दरवाजों की बात करें तो पूरे मंदिर में कुल 46 दरवाजे हैं. इनमें से 14 दरवाजे ऐसे हैं, जिन पर सोने की परत चढ़ाई गई है. इन दरवाजों पर सोने से कलाकृतियां बनाई गई हैं. राम मंदिर में सभी दरवाजे सागौन की लकड़ी से बनाए गए हैं. ये लकड़ी कई सालों तक एक जैसी रहती है और खराब नहीं होती. यही वजह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. सागौन की लकड़ी की कीमत 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये प्रति घन मीटर तक होती है.
देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से राम मंदिर में सागौन की लकड़ी लगाने का सुझाव दिया गया था. इंस्टीट्यूट ने बताया था कि सबसे मजबूत लकड़ी महाराष्ट्र का टीक वुड है. जिसके बाद इस लकड़ी को मंदिर के दरवाजों के लिए चुना गया.
ये भी पढ़ें - Ram Mandir: किसने तैयार किया था भव्य राम मंदिर का पूरा डिजाइन?