राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखने के बाद अब हर कोई मंदिर में जाना चाहता है और वहां भगवान को अर्पित प्रसाद खाना चाहता है. जिस तरह आपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखा, उसी तरह कई प्लेटफॉर्म ये भी दावा कर रहे हैं कि वो अब घर पर रामलला का प्रसाद घर पर भेज देंगे. लेकिन, इस बहाने कई स्कैम भी किए जा रहे हैं और लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं. या फिर राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर कुछ भी होम डिलिवरी के जरिए भेजा रहा है. तो आज आपको बताते हैं कि आखिर क्या सच्चाई है?
आपको बताते हैं कि क्या सही में राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगाया जा सकता है? या फिर किस जगह से प्रसाद मंगाया जा सकता है? तो जानते हैं प्रसाद को लेकर अभी किस बात का ध्यान रखना चाहिए?
क्या है प्रसाद को लेकर सच्चाई?
बता दें कि प्रसाद को लेकर कई वेबसाइट के जरिए 51 या उससे ज्यादा पैसे लेकर प्रसाद भेजने की बात की जा रही है. कई वेबसाइटों पर तीर्थ ट्रस्ट से मिलते जुलते नाम के जरिए प्रसाद बेचा जा रहा है. हालांकि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने अयोध्या राम मंदिर के राम लला का प्रसाद भेजने के लिए कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं बनाया है.
साथ ही ट्रस्ट ने बताया कि कई लोग प्रसाद घर पर पहुंचाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं और इन साइबर फ्रॉड के जरिए ठगने का प्रयास है. ऐसे में अगर आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रसाद मंगाने को सोच रहे हैं तो ऐसा ना करें और ध्यान रखें कि आपके पैसे व्यर्थ ना चले जाए. अभी प्रसाद के नाम पर लोगों से हो रही ठगी से बचें.
किस को मिल रहा है प्रसाद?
अभी सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रसाद दिया जा रहा है, जो वहां गए हैं. वहां जाने वाले लोगों को ट्रस्ट की ओर से प्रसाद दिया गया है. ट्रस्ट की ओर से स्पेशल डिब्बे तैयार किए गए हैं और ये प्रसाद उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है. प्रसाद के इस खास डिब्बे में चार लड्डू, सरयू का पानी, अक्षत और रक्षा सूत्र भी हैं. ये सभी मेहमानों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भगवान श्रीराम के आभूषणों में इन रत्नों का इस्तेमाल हुआ है, जानिए कितने महंगे होते हैं ये