ड्रोन से कितनी दूर तक डिलीवरी की जा सकती है, क्या इसे लेकर भी बन रहा कोई प्लान?
Drone Delivery: अब समय और श्रम दोनों बचाने के लिए साइंस ड्रोन डिलिवरी की तरफ बढ़ा रहा है कदम, आइए जानते हैं कि इसको लेकर देश में और देश के बाहर क्या प्लान हैं और एम्स भोपाल का करिश्मा...
Drone Delivery: विज्ञान काफी आगे बढ़ चुका है. मंगल से लेकर सूरज तक अब विज्ञान की पहुंच है, तकनीक की दुनिया में हर रोज कोई न कोई करामात हो ही रहा है, जैसे कि ये खबर ही देख लीजिए. धीरे-धीरे कंपनी अब डिलीवरी के लिए ड्रोन पर शिफ्ट होने का विचार कर रही हैं. जिससे कि समय और श्रम दोनों ही बच पाए. लेकिन सवाल ये है कि ड्रोन कितनी दूर तक की डिलीवरी अच्छे से कर सकता है और इसको लेकर देश और विदेश में क्या-क्या काम हो रहे हैं. आइए जानते हैं.
ये कंपनी देगी ड्रोन डिलीवरी
डेटा के हिसाब से अमूमन एक ठीक-ठाक ड्रोन 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. ड्रोन डिलीवरी को साकार करने के लिए देश-दुनिया की कुछ कंपनियां काम में लगी हैं. जिनमें अमेज़ॅन, वॉलमार्ट, जिपलाइन, डीजेआई और मैटरनेटन जैसी कंपनी का अहम रोल होने जा रहा है. बिजनेस डीलर और कस्टमर की ड्रोन डिलीवरी में दिलचस्पी देखते हुए सरकार ड्रोन के कुशल संचालन को विकसित करने के नियम बना रही है. चूंकि ड्रोन तेज, किफायती और सुविधाजनक डिलिवरी प्रदान करता है, इसलिए ड्रोन बाजार में रौनक दिन-ब-दिन बढ़ रही है.
1. अमेजन के ड्रोन
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने ड्रोन के प्रयोग को एक अलग पैमाने पर ले जाने की बात की है. जिसमें ड्रोन MK-30 का जिक्र है. इसके अलावा प्राइम एयर ड्रोन सुरक्षित और विश्वसनीय हैं, और वे विभिन्न प्रकार की सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं.वे 5 पाउंड तक वजन उठा सकते हैं और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से 15 मील तक का सफर तय कर सकते हैं.
2. वॉलमार्ट
वॉलमार्ट घरेलू सामान को डिलीवरी करने के लिए लोगों की पसंद है. ये 6 मील दूर तक का पैकेज 30 मिनट में ऑर्डर कर सकता है.
3. जिपलाइन
जिपलाइन मेडिकल प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए माना जाता है. इसका उपयोग देश-विदेश के दूर-दराज के इलाकों में सेवा पहुंचाने के लिए है. जिपलाइन अब तक 40 मिलियन से ज्यादा की उड़ान भर चुका है, जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा लोगों को 30 मिलियन से ज्यादा मेडिकल प्रोडक्ट पहुंचाए जा चुके हैं.
4. मैटरनेट
ये ड्रोन 20 किलोमीटर तक 2 किलोग्राम तक के वजन को ले जा सकती है.
अब खाना और दवा लेकर आएगा ड्रोन
भारत में भी ड्रोन का चलन लगातार बढ़ता चला जा रहा है. अब अगर आप किसी रेस्त्रां से खाना ऑर्डर करें या कोई राशन का सामान ऑर्डर करें और उसके लेकर ड्रोन पहुंच जाए तो चौंकने वाली कोई बात नहीं है. दो या चार पहिया वाहन से डिलीवर करने वाली तमाम कंपनी ने सामान पहुंचाने के लिए TSAW Drones के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी अभी पहले फेज में 200 ड्रोन मार्केट में उतारने जा रही है. ये ड्रोन अभी दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई के बड़े इलाकों में डिलीवरी करने को तैयार किया जा रहा है.
कितना है रेंज
ड्रोन बनाने वाली कंपनी TSAW Drones की वेबसाइट पर जानकारी मिली कि कंपनी दो रेंज वाले ड्रोन को डिजाइन कर रही है. पहला ड्रोन मारुति 2.0 है जिसकी रेंज 40 km. होगी जबकि दूसरे ड्रोन Adarna की रेंज 110 किलोमीटर तक की है. ये दोनों मॉडल 5 kg तक का वजन उठा सकते हैं.
डिलीवरी के लिए ड्रोन में एक स्मार्ट लॉक लगा होगा, डिलीवरी मांगने वाले ग्राहक के पास एक ओटीपी आएगा, ओटीपी देने के बाद स्मार्ट लॉक अनलॉक हो जाएगा, और इस तरह कस्टमर अपना सामान कलेक्ट कर सकते हैं.
AIIMS भोपाल का ड्रोन से करिश्मा
AIIMS भोपाल ने ड्रोन से दवाइयां डिलीवर करके नया आयाम सेट कर दिया है, कई बार मरीज को खून की इमरजेंसी में जरूरत पड़ती है, ऐसे में ड्रोन से डिलीवर करना काफी सुविधाजनक है, जो समय भी बचाएगा.
AIIMS भोपाल ने एक हालिया एक्सपेरिमेंट में 20 मिनट में दवाई पहुंचा कर, सफल ड्रोन टेस्ट किया. ड्रोन का संचालन करने वाली टीम ने बताया कि यह ड्रोन एक बार में 100 किमी की दूरी तय कर सकता है. साथ ही 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है.
'ड्रोन दीदी' संभालेंगी ड्रोन
एम्स भोपाल में ड्रोन के मेडिकल सामान का लोड निकालने के लिए स्पेशल स्टाफ रखा गया है. जिसमें ड्रोन दीदी और पायलट शामिल है. उन्हें इस काम की ट्रेनिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें- अबू धाबी में पहला मंदिर, मगर UAE में पहले से भी हैं दो मंदिर, जानिए वो कहां-कहां हैं?