आखिर क्या होती है डार्क कॉमेडी, जिसमें सवाल पूछकर फंस गए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया
Ranveer Allahbadia Controversy: डार्क कॉमेडी के लिए पॉपुलर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहबादिया ने कुछ ऐसे विवादित कमेंट्स किए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पैनलिस्ट के रूप में शामिल रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर कुछ ऐसे विवादित कमेंट्स किए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनके बयानों की काफी आलोचना कर रहे हैं. मामले के तूल पकड़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपने कमेंट्स को लेकर माफी मांग ली है और उन्होंने शो मेकर्स से उनके बयान के विवादित हिस्से को भी हटाने की मांग की है.
दरअसल, यह पूरा वाकया कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर हुआ. यह शो अपनी डार्क कॉमेडी के लिए युवाओं में काफी पॉपुलर है. इसमें रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसे कमेंट्स किए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद यूर्जस इन कमेंट्स को भद्दा बता रहे हैं. मामला सामने आने के बाद लोग डार्क कॉमेडी के बारे में जानना चाह रहे हैं. डॉर्क कॉमेडी क्या होती है और यह सामान्य कॉमेडी से कितनी अलग है?
क्या है डार्क कॉमेडी
आपने इंडियाज गॉट लैटेंट के अलावा कुछ ऐसे शो देखें होंगे जो अपने अलग अंदाज और डार्क कॉमेडी के लिए फेमस होते हैं. आजकल स्टैंडअप कॉमेडी में इस विधा का काफी प्रयोग हो रहा है, जिसमें होस्ट ऐसे मुद्दों को उठाता है, जिन्हें आमतौर पर समाज के लिए टैबू माना जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो डार्क काॅमेडी में ऐसे मुद्दों को उठाया जाता है, जिस पर समाज में खुले तौर पर बात नहीं होती. होस्ट ऐसे टैबू मुद्दों को हल्का बनाकर ह्यमूर के साथ पेश करता है और उन्हें व्यंगात्मक बनाता है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए कहा कि मुझे वो नहीं कहना चाहिए था, जो मैंने कहा. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे मैं कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: लड़की से अश्लील सवाल पूछने पर क्या गिरफ्तार हो सकते हैं रणवीर इलाहबादिया? जानें क्या कहता है कानून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

