रतन टाटा का आज यानी 28 दिसंबर को बर्थ एनीवर्सरी है. उनका जन्म जन्म 28 दिसंबर 1937 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. रतन टाटा ने अपनी लीडरशिप, मेहनत और ईमानदारी के दम के दम पर पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा को एक बार प्यार हुआ था, उनका प्यार पूरा नहीं हो पाया था, इसी कारण उन्होंने शादी नहीं की थी.


रतन टाटा की प्रेम कहानी


ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं कि रतन टाटा अविवाहित थे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि रतन टाटा ने भी किसी से प्रेम किया था, लेकिन वो प्रेम पूरा नहीं हो पाया था. हालांकि इससे इतर उन्होंने अपने जीवन में बहुत मेहनत करके अपनी एक पहचान भी बनाई थी. बता दें कि टाटा संस के चेयरमैंन के रूप में उन्होंने क्वालिटी, सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी जैसी चीजों को बढ़ावा दिया था. 


बॉलीवुड एक्ट्रेस से करते थे प्यार


रतन टाटा ने अपनी मेहनत के दम पर अपने सपनों को सच किया था. लेकिन उन्होंने जिंदगीभर शादी नहीं की थी, जिसके पीछे कहा जाता है कि उनको जिससे प्यार था, उससे शादी नहीं होने के कारण उन्होंने शादी नहीं की थी. बता दें कि रतन टाटा को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार भी हुआ था, जिससे वो शादी भी करना चाहते थे. लेकिन उस समय वक्त और हालात ने उनके प्यार को पूरा नहीं होने दिया था. 


एक-दूसरे को करते थे डेट


क्या आप जानते हैं कि वह कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल के साथ रोमांटिक रिश्ते में थे? जी हां, रतन टाटा को बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल से भी प्यार हुआ था. हालांकि इनकी मोहब्बत भी अधूरी रह गई थी. ई टाइम्स को एक दिए एक इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने कबूला था कि उनका रतन टाटा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप था. सिमी ने बताया था कि दोनों ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. उस दौरान रतन टाटा की तारीफ करते हुए सिमी ने कहा था कि रतन और मेरा लंबा रिश्ता रहा है. वह एकदम परफेक्ट इंसान हैं. उन्होंने कहा था कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और वह परफेक्ट जेंटलमैन हैं. पैसा कभी भी उनके लिए मायने नहीं रखता है. बता दें कि सिमी और रतन टाटा का प्यार तो मुकम्मल नहीं हो पाया था, लेकिन दोनों का एक दूसरे के लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ था.


रतन टाटा को महसूस होता था अकेलापन


बता दें कि एक बार बिजनेस टाइकून रतन टाटा सिमी गरेवाल के टॉक शो 'रेन्जेव्यू विद सिमी गरेवाल' में भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शादी से जुड़ी कुछ बात बताई थी. जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की थी. इस पर रतन टाटा ने कहा था कि चीजों की एक पूरी सीरीज मुझे शादी करने से रोकती थी, उन्होंने कहा कि उस समय काम में मेरा ध्यान था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं कभी-कभी शादी करने के करीब भी आया था, लेकिन बात नहीं बन पाई थी. उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें लगभग चार बार प्यार हुआ था और वह शादी करने के करीब थे, लेकिन हालात की वजह से हर बार वे शादी नहीं कर पाए थे. रतन टाटा ने कहा था कि कई बार मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है और कभी-कभी मैं इसके लिए तरसता हूं. लेकिन कभी-कभी मैं किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता न करने की स्वतंत्रता का आनंद लेता हूं. 


ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के इस गांव में हुआ डॉ मनमोहन सिंह का जन्म, बंटवारे से पहले महज इतनी थी आबादी