इस शहर पर चूहे जमा रहे हैं कब्जा, कुत्ते जितना बड़ा हो गया है शरीर
न्यूयॉर्क में ऐसे चूहे मिले, जिनका साइज चार फीट से ज्यादा था. ये चूहे बिल्कुल किसी इंसानी बच्चे के आकार के थे. सोचिए अगर आपके आसपास चूहे ऐसे घूमने लगें तो इंसानों के लिए ये कितने खतरनाक हो सकते हैं.
चूहे हमेशा से इंसानों के लिए आतंक रहे हैं. यही वजह है कि इंसान हमेशा से इनसे दूर रहने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या हो अगर चूहे इंसानों के शहर पर कब्जा करने लगे. सबसे बड़ी बात की ये शहर कहीं और नहीं बल्कि दुनिया के सुपर पावर देश अमेरिका में है. चलिए आपको चूहों से जुड़ी इस जानकारी के बारे में सब कुछ बताते हैं.
अमेरिका में कहां है ये शहर
हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वो अमेरिका में है. इसका नाम है न्यूयॉर्क. अब इस शहर को चूहों का शहर कहा जाने लगा है. पिछले इन दिनों इस शहर को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसे लेकर कहा गया कि न्यूयॉर्क में करीब तीन मिलियन चूहे हैं. किसी भी शहर में चूहों का इतना ज्यादा होना इंसानों के लिए खतरनाक है. दरअसल, ये आपके सामान को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, साथ में इनके जरिए इंसानों तक तमाम तरह की खतरनाक बीमारियां भी पहुंचती हैं. प्लेग जैसी महामारी इंसानों के सामने जीता जागता सुबूत है.
कितने बड़े हो रहे हैं चूहे
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐसे चूहे मिले हैं, जिनका साइज चार फीट से ज्यादा था. ये चूहे बिल्कुल किसी इंसानी बच्चे के आकार के थे. सोचिए अगर आपके आसपास ये चूहे ऐसे घूमने लगें तो इंसानों के लिए ये कितने खतरनाक हो सकते हैं. जाहिर सी बात है अगर ऐसे चूहों का एक झुंड किसी इंसान पर झपट जाए तो उस इंसान के लिए जीना हराम कर देगा. सबसे बड़ी बात कि ये बड़े आकार वाले चूहे तेजी से प्रजनन कर रहे हैं और अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि वहां की लोकल अथॉर्टीज अब इन चूहों से निपटने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों इनकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023: ना वॉलीबॉल है ना फुटबॉल... जानिए कैसा गेम है सेपक टकरा, जो अजीब तरीके से खेला जाता है