Rats Survive On Mars: मंगल ग्रह को लेकर अब तक कई ऐसे रहस्य हैं, जिनके बारे में किसी को पता नहीं है. दुनियाभर के साइंटिस्ट इस ग्रह पर अलग-अलग मिशन भेजते हैं और वहां रिसर्च की जाती है. सबसे ज्यादा जरूरी दूसरे ग्रह पर जीवन की खोज है, जिसके लिए तमाम तरह की कोशिशें की जा रही हैं. इसी बीच साइंटिस्ट्स को एक ऐसी चीज के बारे में पता चला है, जिससे कई चीजों का पता लगाया जा सकता है. साइंटिस्ट्स के मुताबिक चूहा अकेला ऐसा जीव हो सकता है, जो मंगल ग्रह पर बिना किसी संसाधन के जिंदा रह सकता है. 


नई रिसर्च में हुआ खुलासा
दरअसल मंगल ग्रह पर तापमान और ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी भी जीव का जिंदा रहना लगभग नामुमकिन है. हालांकि अब बताया गया है कि चूहे इस ग्रह पर जिंदा रह सकते हैं. दरअसल चूहे कम ऑक्सीजन और माइनस डिग्री टेंपरेचर में जिंदा रह सकते हैं. इस नई रिसर्च के बाद चूहों की मदद से मंगल ग्रह पर मौजूद कई राज खुल सकते हैं. मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन की मात्रा धरती के मुकाबले 0.3% है. इसके अलावा यहां कार्बन 90 परसेंट से ज्यादा है. 


कैसे जिंदा रह सकते हैं चूहे?
दरअसल ऊंचाई बढ़ने पर ऑक्सीजन लेवल भी कम होता रहता है. करीब 6 हजार मीटर के बाद ऑक्सीजन लगभग ना के बराबर हो जाती है, यानी कोई भी जीव इससे ऊपर जाने पर मर जाएगा. हालांकि जब वैज्ञानिकों ने इससे ऊपर जाकर देखा तो उन्हें चूहों के कंकाल और ममी मिली है. ये कंकाल करीब 22 हजार फीट की ऊंचाई पर मिले. जिससे वैज्ञानिक काफी हैरान हुए. कार्बन डेटिंग के बाद पता चला कि ये महज 10 साल पुराने हैं. इसके बाद उस थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें ये कहा जाता है कि 6 हजार फीट के ऊपर कोई स्तनधारी जीव जिंदा नहीं रह सकता है. 


यही देखते हुए अब वैज्ञानिकों का मानना है कि चूहे मंगल ग्रह पर जीवित रह सकते हैं. इसे लेकर आगे रिसर्च की जाएगी और चूहों को मंगल पर भेजने का काम होगा. कहा जा रहा है कि अगर चूहे मंगल पर जिंदा रहते हैं तो ये इंसानों के वहां रहने की तरफ पहले कदम की तरह होगा.