Rats Dream like human: इंसान अक्सर सोते हुए सपनों की दुनिया में चला जाता है. सपने कभी बुरे तो कभी अच्छे होते हैं. कई बार तो लोगों को इतने डरावने सपने आते हैं कि वो उनसे बहुत भयभीत हो जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि क्या सिर्फ इंसानों को ही सपने आते हैं किसी और को नहीं.


इसका जवाब है कि इंसानों के अलावा दूसरे जीव भी हैं जो सपने देखते हैं. खासकर चूहे इंसानों की तरह ही अच्छे और बुरे सपने देखते हैं. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम बताएंगे कि चूहे कैसे सपने देखते हैं और इसके पीछे का कारण क्या है-


इंसानों से है चूहों की नींद की समानता-


चूहों की नींद की कुछ-कुछ समानता इंसानों से है. इंसानों की नींद का एक प्रकार है आरईएम (REM), जिसका संबंध सोने के दौरान आंखों की पुतलियों में होने वाली तेज गतिविधियों से होता है. आपने जब किसी को सोते देखा होगा तो कभी-कभी आप पाते हैं कि उसकी बंद आंखों की पुतलियां लगातार इधर-उधर गति कर रही हैं.


इसी को आरईएम नींद कहते हैं.इस दौरान सोने वाला व्यक्ति अलग-अलग तरह के सपने देख रहा होता है. इसी तरह की नींद चूहों को भी आती है और उनमें भी आरईएम प्रक्रिया होती है.


किए गए शोध-


चूहे के सपनों को लेकर वैज्ञानिकों ने शोध किए. उन्होंने सोते हुए चूहों के मस्तिष्क की विद्युत गतिविधि को चेक किया और उनके सपनों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. वैज्ञानिकों के शोध में इस बात की जानकारी भी मिली कि सपने देखने के दौरान चूहों की आंखों की दिशा सपने में दिख रही दिशा के अनुसार होती है.


इसके अलावा वैज्ञानिकों ने पाया कि आईआरएम नींद के दौरान चेतना को नियंत्रित करने वाला दिमाग का भाग सपने देखने के दौरान आंखों के साथ नियंत्रण स्थापित करता है. अपने शोध और तमाम निष्कर्षों के आधार पर वैज्ञानिक मानते हैं चूहे इंसानों की तरह ही सपने देखते हैं.


ये भी पढ़ें- Alcohol Facts: नई और पुरानी शराब में जानिए अंतर, क्या होती है पुरानी शराब की खासियत


             Kohinoor diamond: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे हीरे, कोहिनूर की कीमत में आप इतने किलो सोना खरीद सकते हैं