भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 हजार रुपये के नोटों को लेकर बड़ा एलान किया है. आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, फिलहाल बाजारों में उपलब्ध नोट अभी चलन में रहेंगे. सर्कुलर के मुताबिक, 30 सितंबर 2023 के बाद 2000 का नोट पूरी तरह से मार्केट में चलन से बाहर हो जाएगा. बता दें कि साल 2016 के नवंबर महीने में नोटबंदी के बाद आरबीआई ने 2000 के नोट जारी किए थे.
2000 के नोट पर किसकी तस्वीर छपी होती है?
बता दें कि भारत सरकार के 2000 रुपये के नोट पर जो तस्वीर छपी होती है, वह मंगलयान की है. यह भारत के गौरव का प्रतीक के रूप में जाना जाता है. यह एकलौता ऐसा नोट है, जिस पर किसी डेस्टिनेशन की तस्वीर नहीं है. आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे.
कब लाए गए थे 2000 रुपये के नोट
नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद साल 2016 में 2000 रुपये के नोट चलन में आए थे. नोटबंदी की घोषणा करने के बाद सरकार ने कहा था कि ये कदम जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्रेस रिलीज में बताया, 'साल 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था.'
ये भी पढ़ें-
दुनिया के वो देश, जिनमें चलते हैं प्लास्टिक के नोट... जानिए इनमें क्या खास होता है