MCD Election Result: दिल्ली में MCD के नतीजे आ गए हैं. आज वोटों की काउंटिंग पूरी हुई. दिल्ली में कुल 250 वार्ड हैं और इन वार्डों के हिसाब से उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया. दिल्ली में मुख्य पार्टियों के तौर पर बीजेपी, आप और कांग्रेस है. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले कुछ उम्मीदवार जीते, कुछ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. अब सवाल ये है कि अगर कोई उम्मीदवार काउंटिंग से खुश नहीं है या उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ी हुई है तो किन निमयों के तहत रीकाउंटिंग का दावा किया जा सकता है.
रीकाउंटिंग का नियम
इलेक्शन कमीशन कवर करने वाले एबीपी के रिपोर्टर अंकित गुप्ता के मुताबिक रीकाउंटिंग को लेकर साफ तरीका है. पहला, काउटिंग चरण वाइज होती है. एक वार्ड की काउटिंग में कई चरण होते हैं. हर चरण की काउंटिंग के बाद उम्मीदवारों की ओर से काउंटिंग सेंटर पर मौजूद बूथ कार्यकर्ताओं को वोटों की जानकारी दी जाती है. हर राउंड की काउंटिंग के बाद वोटों की पूरी जानकारी अपडेट की जाती है. ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि उसी चरण की काउंटिंग के लिए अपील कर सकते हैं. इस मामले का निवारण केवल उसी समय किया जा सकता है. काउंटिग पूरी होने और रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद रीकाउंटिंग की अपील नहीं होती है.
250 वार्ड और हर पार्टी के उम्मीदवार
दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 वार्ड हैं. इन सभी वार्डों में जीते गए पार्षद दिल्ली का मेयर चुनेंगे. दिल्ली के इस मिनी चुनाव में 709 महिलाओं समेत कुल 1349 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इन में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के 250-250 और कांग्रेस के 247 उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि अन्य उम्मीदवारों ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा.
अब तक के रुझान और नतीजे
खबर लिखे जाने तक दिल्ली के 250 वार्ड में बीजेपी 73 सीटें जीत चुकी है और 31 पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 93 सीट जीत चुकी है और 40 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 4 सीट जीत चुकी है और 6 पर आगे चल रही है. अन्य पर एक जीत चुका है और दो उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
(रिपोर्ट: अंकित गुप्ता)
ये भी पढ़ें: MCD, केंद्र और दिल्ली सरकार... जानिए राजधानी में कौनसा काम किसके हिस्से में आता है?