पूरे देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग अपने डाइट में बदलाव करते हैं. गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए अधिकांश लोग तरबूज और खीरा का भी सेवन कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में लाल और पीले दो किस्म के तरबूज मौजूद हैं. लेकिन आखिर इन दोनों तरबूज में सबसे ज्यादा फायदेमंद कौन है? आज हम आपको बताएंगे कि इन तरबूज फायदेमंद कौन से तरबूज हैं. 


गर्मी में तरबूज


गर्मी में तरबूज खाना ज्यादा लोग पसंद करते हैं. क्योंकि तरबूज में भरपूर मात्रा में पानी मौजूद होता है, ये शरीर को डिहाइड्रेट नहीं होता है.वहीं इसमें आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. लेकिन लाल या पाली कौन सा तरबूद ज्यादा फायदेमंद है. 


लाल और पीला तरबूज  


बता दें कि तरबूज का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में लाल रंग आता है. लेकिन अब बाजार में लाल और पीला दोनों रंग का तरबूज मौजूद है. जानकारी के मुताबिक तरबूज में एक केमिकल के कारण इनका रंग लाल या पीला होता है. लायकोपीन नाम का केमिकल ही लाल और पीले तरबूज में अंतर का कारण है. लाल तरबूज में लायकोपीन केमिकल पाया जाता है. वहीं पीले तरबूज में यह केमिकल नहीं होता है. पीले तरबूज का स्‍वाद शहद की तरह होता है. इसमें विटामिन ए और सी पर्याप्‍त मात्रा में पाए जाते हैं.


पीले तरबूज में लाल के मुकाबले ज्‍यादा एंटीऑक्‍सीडेंट्स और बीटा कैरोटीन पाया जाता है. बता दें कि बीटा कैरोटीन कैंसर और आंखों से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करता है. वहीं लाल तरबूज की तरह इसमें मौजूद विटामिन रोगप्रतिरोधक प्राणाली और स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. दोनों तरबूतों में भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है, जो हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. तरबूज को खाने से पहले ठंडा करना बेहद जरूरी माना जाता है. वहीं पीले तरबूज में कैलोरी भी कम होती है. इस लिए जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें पीला तरबूज खाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Vadoma Tribe: इस जनजाति के पैरों में सिर्फ 2 उंगलियां, दिखने में शुतुरमुर्ग जैसे हैं पैर