Red Wine: रेड वाइन को लेकर लोगों के जेहन में अलग-अलग तरह के सवाल चलते हैं. किसी को लगता है कि यह आम शराब की तरह हानिकारक है तो बहुत से लोग इसे सेहत के लिए फायदेमंद बताते हैं. इस आर्टिकल के जरिए हम आपके इस कन्फ्यूजन का जवाब देंगे और बताएंगे कि क्या रेड वाइन सेहत के लिए फायदेमंद है.


रेड वाइन पीने से सेहत को फायदा-


रेड वाइन पीने से सेहत को फायदा होता है. लेकिन यह जरूरी है कि इसकी मात्रा को सीमित रखा जाए और इसका ज्यादा सेवन न किया जाए. रेड वाइन से कई तरह के कैंसर की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा यह डिप्रेशन से भी बचाती है.


रेड वाइन पीने से दिल की बीमारी का खतरा भी कम होता है. इसके अलावा यह स्किन के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है . इससे स्किन में ग्लो आता है. रेड वाइन के अंदर आयरन,मैग्नीशियम,विटामिन बी-6 और विटामिन सी पाया जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होता है. इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.


ज्यादा पीना हानिकारक-


रेड वाइन सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही अधिक मात्रा में और लत की तरह पीने पर यह सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकती है. इसलिए जरूरी है इसे लिमिट में रहकर कम मात्रा में पिएं और इसकी लत न लगाएं.  अगर शरीर में किसी तरह की दिक्कत पहले से ही है तो ये जरूरी है कि बिना डॉक्टर से पूछे इसका सेवन न करें. हालांकि रेड वाइन में शराब की तुलना में बहुत कम मात्रा में एल्कोहल होता है.


किससे बनती है वाइन-


रेड वाइन अंगूर से बनाई जाती है. इसके लिए काले या लाल अंगूर का इस्तेमाल किया जाता है. रजिस्टर्ड शॉप पर अलग-अलग तरह की वाइन मिलती है. वाइन के कई प्रकार होते हैं.रेड वाइन के अलावा व्हाइट वाइन और रोज़ वाइन भी होती है.


ये भी पढ़ें-


Amazon Forest: धरती के फेफड़े कहे जाते हैं अमेज़न के जंगल, जानिए क्या है इसका कारण


Interesting Fact About Sea Water: क्या दुनिया के सारे समंदर नमकीन हैं या किसी का पानी मीठा भी है?