Refrigerator Facts: सर्दी के मौसम में फ्रिज खोलने पर हालत खराब हो जाती है, लेकिन गर्मी में यह ठंडक का एहसास कराता है. गर्मी के मौसम में मन करता है कि फ्रिज के अंदर ही बैठ जाएं. हम फ्रिज का दरवाजा हमेशा बंद रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कभी फ्रिज का दरवाजा खोल दिया जाए तो क्या होगा? अगर रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलकर कमरे के दरवाजे बंद कर दिए जाएं तो क्या कमरा ठंडा हो जाएगा? आइए इन सवालों के जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं. 


वाइवा में पूछा गया था यह सवाल


हो सकता है कि यह सवाल आपके दिमाग में भी आया हो, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र पराग त्रिपाठी (Parag Tripathi) बताते हैं कि यही सवाल उनसे वाइवा में पूछा गया था. उस सेमेस्टर में उनका सब्जेक्ट रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग था. अब इस सवाल का सटीक जवाब जानने से पहले आपको रेफ्रिजरेटर की कार्यप्रणाली को समझना होगा. थर्मोडायनेमिक्स के नियम के अनुसार, ऊष्मा हमेशा अधिक तापमान से कम तापमान की ओर बहती है.


ऐसे करता है फ्रिज काम


जब आप फ्रिज में कोई वस्तु रखते हैं तो उसका तापमान फ्रिज के मुकाबले अधिक होता है. फ्रिज का ​कूलेंट यह गर्मी अवशोषित करके फ्रिज के बाहर निकाल देता है. इस ​कूलेंट को कंप्रेस करने का काम कम्प्रेसर करता है. यह कंप्रेसर बिजली से चलता है तो यह गर्म हो जाता है. इससे यह बाहर ही अपनी ऊर्जा उत्सर्जित करता है. अब अगर अंदर का तापमान बढ़ जाता है तो फ्रिज के तापमान मापने वाले सेंसर्स सूचना भेजकर कम्प्रेसर को और काम करने का सिग्नल देते हैं.


फ्रिज का दरवाजा खोल दें तो क्या होगा?


अगर हम बंद कमरे में फ्रिज का दरवाजा खोल देते हैं तो  अब कमरा भी फ्रिज के अंदर का एक भाग बन जाएगा. ऐसे में, सेंसर कंप्रेसर को बताएगा कि अंदर गर्मी बहुत बढ़ चुकी है, ज़्यादा तेज़ी से ​कूलेंट को चलाओ. इस चक्कर में कंप्रेसर अधिक पावर का इस्तेमाल करेगा. ​कूलेंट और कंप्रेसर दोनों मिलकर कमरे में पहले से अधिक गर्मी पैदा कर देंगे. यही वजह है कि एसी में गर्मी फैंकने वाली यूनिट को घर के बाहर रखा जाता है. अगर आप फ्रिज का दरवाज़ा खोल देते हैं तो जो कंप्रेसर फ्रिज के भीतर का तापमान कम करता है, वही कमरे का तापमान बढ़ाने का काम करने लगेगा. इसकी मशीन एक तरफ तापमान कम करेगी दूसरी तरफ बढ़ाएगी. 
 
यह भी पढ़ें-


केंचुआ नहीं है हथौड़े के जैसे मुंह वाला ये जीव... इसकी ये आदत बनाती है इसे काफी खतरनाक