नवाज शरीफ की बेटी मरियम का गामा पहलवान से क्या है रिश्ता, जो बनेगी पाकिस्तान की पहली महिला CM
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पंजाब प्रांत की पहली महिला सीएम बनने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मरियम नवाज का गामा पहलवान से क्या रिश्ता है ?
पाकिस्तान में हाल ही हुए चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का सरकार बनाना तय है. इसके अलावा नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं मरियम का मुख्यमंत्री के रूप में केवल शपथ लिया जाना बाकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवाज शरीफ परिवार का संबंध भारत-पाकिस्तान के एक मशहूर पहलवान के साथ है.
क्या था रिश्ता
दरअसल मरियम नवाज की मां कुलसूम नवाज मशहूर गामा पहलवान की नातिन थी. इस तरह गामा पहलवान रिश्ते में मरियम नवाज के परनाना हुए. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज का 2018 में लंदन में इंतकाल हो गया था. जिस समय उनका इंतकाल हुआ था, उनकी उम्र 68 वर्ष की थी. निधन से एक साल पहले ही कुलसूम को कैंसर होने की जानकारी हुई थी और 2018 में 14 जून को उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. हालांकि कुलसूम साल 2017 में सांसद चुनी गईं थीं, लेकिन वो शपथ में नहीं पहुंच पाई थी.
कौन थे गामा पहलवान
गामा पहलवान को आमतौर पर रुस्तम ए हिंद के नाम से भी जाना जाता है. वह बीसवीं सदी की शुरुआत में दुनिया के अपराजित कुश्ती चैंपियन थे. उन्होंने 50 साल तक अपने करियर में लगाए थे और उन्हें अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक माना जाता है. हालांकि 1947 में भारत के विभाजन के बाद वह नवगठित पाकिस्तान में चले गए थे. गामा पहलवान अपने कठोर वर्कआउट के कारण दुनिया के महानतम पहलवानों में से एक बन गए थे. कहा जाता है कि गामा रोजाना ट्रेनिंग के दौरान अखाड़े में 40 साथी पहलवानों से भिड़ जाते थे. वहीं जानकारी के मुताबिक गामा 1 दिन में 5000 बैठक और 3000 दंड भी लगाया करते थे.
पहलवानों के परिवार से क्या था रिश्ता
कुलसूम का जन्म साल 1950 में एक व्यापारी और निवेशक मोहम्मद हफीज बट और उनकी पत्नी रजिया बेगम के यहां हुआ था. उनकी दो बहनें और दो भाई भी थे. उनके पिता मूल रूप से कश्मीरी थे और लाहौर में बस गए थे. वहीं उनकी मां रजिया बेगम अमृतसर के एक प्रसिद्ध पहलवान परिवार से थी, जो 1947 में भारत से लाहौर जाकर बस गया था. कुलसूम ने लाहौर के प्रतिष्ठित फ़ॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज यूनिवर्सिटी से उर्दू साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. वहीं साल 1971 में अमीर उद्योगपतियों के परिवार में नवाज शरीफ़ से उनका निकाह हुआ था. उनके पति तीन बार (1990-1993, 1997-1999 और 2013-2017) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
पंजाब के सीएम
मरियम नवाज के दादा मोहम्मद शरीफ ने नवाज शरीफ के राजनीति में आने की राह तैयार की थी. नवाज शरीफ 1977 में सेना के समर्थन वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद फिर पंजाब के तत्कालीन सैन्य गवर्नर जनरल गुलाम जिलानी खान ने उन्हें राजनीति के लिए तैयार किया था. बिजनेस स्टडीज में स्नातक करने के कारण शरीफ को पंजाब प्रांत की सेना से संचालित कैबिनेट में वित्त मंत्री की जगह मिल गई थी. 1985 के गैर-पार्टी चुनावों में वह पंजाब के मुख्यमंत्री बने और 1990 में पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे.
कितनी संपत्ति ?
जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पास 842.58 मिलियन रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं मरियम नवाज ने अपने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. डिटेल के मुताबिक मरियम लाहौर में 1500 कनाल से अधिक भूमि की मालकिन हैं. संपत्ति को लेकर दिए गए जानकारी के मुताबिक एक वर्ष में उनकी संपत्ति में 4 मिलियन रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण के लिए सबसे खतरनाक है इडली और राजमा, आप भी समझिए ये कैसे