Alcohol Fact: शराब पीने वाले दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जो कभी-कभी शौकिया और कम मात्रा में पीते हैं और दूसरे वो लोग जिन्हें इसकी लत होती है. शराब की लत लगाना और ज्यादा पीना अच्छी आदत नहीं है. दोनों ही तरह के लोगों की एक कॉमन समस्या भी होती है शराब पीने के बाद मुंह से आने वाली बदबू. कई बार शराब का नशा तो उतर जाता है लेकिन मुंह से जल्दी उसकी बदबू नहीं जाती है. इसकी वजह से लोगों को कभी-कभी शर्मिंदा भी होना पड़ता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको वो नुस्खे बताएंगे जिससे पीने के बाद मुंह से आने वाली शराब की बदबू से निजात मिल सकती है-


कॉफी पीने से दूर हो सकती है शराब की बदबू


एक कप स्ट्रांग ब्लैक कॉफी पीने से मुंह से आने वाली शराब की बदबू खत्म हो सकती है. चूंकि कॉफी की महक बहुत ही तेज होती है इसलिए यह शराब की बदबू से राहत दे सकती है. 


माउथवॉश से कुल्ला करके दूर हो सकती है बदबू-


अगर आपको शराब की बदबू दूर करनी है तो माउथवॉश से कुल्ला करना भी एक अच्छा उपाय है. इससे आपके मुंह के अंदर मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं और आप फ्रेश महसूस करते हैं. माउथवॉश मुंह के छाले जैसी समस्या में एक अच्छा उपाय होता है. हो सके तो इससे रोज कुल्ला करने की आदत डाल लें.


लहसुन और प्याज से दूर होती है बदबू-


लहसुन और प्याज से मुंह की बदबू दूर की जा सकती है. इसके लिए आप सलाद के साथ प्याज खा सकते हैं. इसके अलावा लहसुन चबाने से भी शराब की बदबू दूर होती है. हां इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बाहर जाने से पहले लहसुन और प्याज का उपयोग करने की बजाय माउथवॉश को तवज्जो दें. क्योंकि इन दोनों की बदबू भी लोगों को परेशान कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


Know About Rave Party: रेव पार्टी में क्या होता है? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं


Why Lawyers Wear Black Coat: वकील काला कोट ही क्यों पहनते हैं? जानिए इसका कारण