भारत में 106.453 लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या 100 है. यही वजह है कि कई राज्यों में लड़के ताउम्र कुंआरे रहते हैं, क्योंकि उन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलतीं. ऐसे में हम आपको देश के एक ऐसे हिस्से के बारे में बता रहे हैं, जहां किराए पर बीवी मिल जाती है. इनमें कुंआरी लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं तक शामिल होती हैं. खास बात यह है कि इस मंडी में न सिर्फ महिलाओं की बोली लगती है, बल्कि उनका एग्रीमेंट भी किया जाता है और यह पूरी प्रक्रिया 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टाम्प पेपर पर होती है. दरअसल, यह सब होता है एक प्रथा के नाम पर, जिसका नाम है ‘धड़ीचा प्रथा’.
क्या है ‘धड़ीचा’ प्रथा’?
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चलने वाली इस प्रथा में दूसरो की बहू-बेटियां किराए पर ली जा सकती हैं. इसके लिए हर साल एक तय समय होता है जब मंडी लगाई जाती है. इस मंडी में औरतों और लड़कियों को खरीदने के लिए दूर-दूर से पुरुष आते हैं. हैरानी वाली बात ये है कि इस मंडी में कुंवारी लड़कियों से लेकर दूसरो की बीबीयां तक किराए पर दी जाती हैं. इस मंडी में पुरुष महिला का चाल-चलन देखकर उसका दाम लगाते हैं. जब किसी पुरुष को कोई लड़की या महिला पसंद आ जाती है तो वो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टांप पेपर पर करार कर एक निश्चित समय के लिए महिला को ले जाते हैं. इस एग्रीमेंट पर दोनों पक्षों की शर्तें भी लिखी होती हैं.
15 हजार से शुरू होती है कीमत
इस मंडी में महिलाओं की कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होती है जो 4 लाख रुपये तक भी हो सकती है. ऐसे में पुरुष महीला की कीमत लगाकर एक साल या उससे कम समय के लिए महिला को अपने घर ले जाते हैं.
दोबारा बनवाया जा सकता है एग्रीमेंट?
यदि किसी पुरुष को महिला पंसद आ गई हो और उसे उसके साथ और समय बिताना हो तो उसे मंडी में जाकर दोबारा एग्रीमेंट बनवाना होता है और फिर रकम अदा करनी होती है, जिसके बाद फिर कुछ समय के लिए वो फिर उसी महिला को किराए पर ले सकता है.
महिलाओं को क्यों किराए पर ले जाते हैं पुरुष?
पुरुष अपनी अलग-अलग जरुरतों के लिए महिलाओं को किराए पर ले जाते हैं. जैसे किसी को मां की सेवा करवाना होती है, तो वहीं कोई शादी का नाटक करने के लिए किराए पर ले जाता है. इसके अलावा किसी की शादी नहीं हुई है तो कुछ समय किराए पर ली हुई महिला के साथ बिता सकता है.
महिला तोड़ सकती है एग्रीमेंट?
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या कोई महिला एग्रीमेंट तोड़ सकती है? तो बता दें कि इस तरह के मामले में पत्नी को एग्रीमेंट तोड़ने का पूरा अधिकार है. यदि वो रिश्ते में खुश नहीं है तो अपने करार को बीच में तोड़ सकती है. ऐसा करने के लिए उसे स्टांप पेपर पर शपथपत्र देना होता है. इसके बाद उसे तय राशि खरीदार को लौटानी होती है. कई बार महिलाएं दूसरे पूरूष से ज्यादा रकम मिलने पर भी ऐसा करती हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस का फिनाले और वर्ल्ड कप में फाइनल, जानें क्यों अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल होता है एक ही शब्द