Reproduction Of Peacock: बरसात में अक्सर आपने मोर को पंख फैलाकर झूमते देखा होगा. इसे पंख फैलाकर नाचते देख कोई भी इसकी खूबसूरती पर मोहित हो जायेगा. मोर के बारे में अलग-अलग तरह की बातें सुनने को मिलती हैं. जिनमें से एक इसके प्रजनन से जुड़ी है. लोगों के बीच एक धारणा है कि मोरनी, मोर के आंसू के जरिए गर्भवती होती है. यह सुनने में काफी अजीब लगता है, लेकिन बहुत लोगों का यही मानना है कि ये बात सच है. हालांकि, विज्ञान ऐसी किसी भी थ्योरी को नहीं मानता, जिसमें बिना एक-दूसरे के करीब आए मिलन होता हो. ऐसे में सवाल यह है कि फिर सच्चाई क्या है? आखिर मोरनी गर्भवती कैसे होती है?


मोर का प्रजनन


Wildlife SOS के मुताबिक, मोर के प्रजनन का तरीका भी बाकी पक्षियों की तरह ही होता है. कुछ पक्षी खास तरह का 'किस' कर संभोग करते हैं. जिसे अंग्रेजी में 'Cloacal Kiss' कहा जाता है. मोर सहित अन्य पक्षी भी संबंध बनाते हैं और नर पक्षी मादा की पीठ पर सवार होता है. इसी दौरान नर अपना स्पर्म मादा के शरीर में ट्रांसफर कर देता है.


ऊंचे पेड़ों पर रहता है मोर


मोर दो मीटर लंबाई और छह किलोग्राम वजन तक बढ़ सकता है. यह एक सर्वाहारी के रूप में पौधों, बीजों, अकशेरुकी जीवों, सरीसृपों और यहां तक कि उभयचरों को भी खाता है. यह ज्यादातर यूकेलिप्टस, अमलतास, पीपल, आम और बरगद जैसे ऊंचे पेड़ों पर अपना बसेरा बनाता है.


लंबी पूंछ वाले मोर होते हैं सफल प्रजनक


PeacocksUK वेबसाइट के अनुसार, सबसे लंबी और आकर्षक पूंछ वाले मोर, मोरनी को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. चार्ल्स डार्विन के कुछ शोधों से यह भी पता चला कि जिस नर मोर की पूंछ में सबसे ज्यादा आंख जैसी संरचना होती है, वह सबसे सफल प्रजनक साबित होते हैं.


नर और मादा में अंतर


नर और मादा मोर एक जैसे नहीं दिखते हैं. मादाओं के पंख म्यूट रंग के होते हैं. जबकि, नर मोर हरी-नीली पूंछ और पंखों वाला एक फिरोजी-नीले शरीर का मालिक होता है.


 


यह भी पढ़ें - ताजपोशी के बाद किंग चार्ल्स 723 साल पुराने इस सिंहासन पर बैठेंगे...पहनेंगे 2,868 हीरों से बना ताज