Happy Republic Day 2023: पूरा देश में आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तिरंगा फहराने के बाद बाद कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन शुरू हो गया. इस साल के समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जिस कार से समारोह में पहुंची वह एक काले रंग की मर्सिडीज-बेंज एस क्लास (ए600) थी. राष्ट्रपति इसी कार में सफर करते हैं और यह कार विशेष तकनीकों के साथ लग्जरी सुविधाओं से लैस होती है. क्या आप जानते हैं पहले राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी?
यह जानकर आपके मन में कुछ सवाल उठे होंगे कि अगर पहले नंबर प्लेट नहीं थी तो उसकी जगह क्या होता था? अब नंबर प्लेट है तो गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है? पहले नंबर क्यों नहीं लिखे होते थे? इसी तरह के सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे. आइए इन सभी के जवाब जानते हैं...
इन गाड़ियों पर नहीं होते थे पहले नंबर
गाड़ियों पर रजिस्टर्ड नंबर प्लेट इसलिए लगा होता है ताकि आसानी से कार के मालिक और कार की पहचान की जा सके. लेकिन राष्ट्रपति की कार पहले बिना नंबर प्लेट की होती थी. राष्ट्रपति के अलावा कई और मंत्री, जैसे उपराष्ट्रपति (Vise President), प्रधानमंत्री, राज्यों के राज्यपाल और कई दूसरे वीवीआईपी लोगों की कार पर भी रजिस्टर्ड नंबर प्लेट नहीं लगी होती थी. सुरक्षा के लिहाज से इन लोगों की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती थी. नंबर प्लेट के स्थान पर उनकी कारों पर सिर्फ अशोक स्तंभ बना होता था.
क्यों लगी नंबर प्लेट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय परिवहन मंत्रालय का कहना है कि सभी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है और उच्च संवैधानिक पद पर आसीन लोगों की कार पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक होगा, जिसमें देश के राष्ट्रपति भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्रालय ने इसकी जानकारी पत्र लिखकर भी दी. ऐसे निर्देश केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में किए गए संशोधनों के तहत दिए गए. जिसके बाद से राष्ट्रपति की कार पर भी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाने लगा.
किसके नाम है राष्ट्रपति की कार?
राष्ट्रपति की कार किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, इसका पता लगाने के लिए हमने सरकारी पोर्टल vahan.parivahan.gov.in की मदद ली. जहां से गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निकल कर आई. लेकिन इसमें ऑनर का नाम स्पष्ट नहीं था.
दरअसल, राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिहाज से इस तरह की जानकारी को गोपनीय हो रखा जाता है. राष्ट्रपति की कार के बारे में भी जो जानकारी होती है वो सिर्फ तस्वीरों के आधार पर ही होती है. इसके फीचर्स को कभी भी सार्वजनिक नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी का दिन ही क्यों चुना गया, कोई और क्यों नहीं? जानिए पाकिस्तान में ये दिन कब होता है