हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी 2024 को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाएगा. बता दें कि इस बार 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. देश का कोई भी नागरिक अगर गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहता है, तो वो ऑनलाइन टिकट खरीद सकता है. इसके लिए अब किसी भी पोस्ट ऑफिस या सरकारी दफ्तर पर जाने की आवश्यकता नहीं है. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की परेड का यह टिकट आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से उपलब्ध हो सकता है. 


जानिए कैसे मिलेगा टिकट


रक्षा मंत्रालय की पहल पर रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाकर गणतंत्र दिवस परेड देखने की टिकट बुक करा सकते हैं. ये पोर्टल आम जनता को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है. इतना ही नहीं यह पोर्टल आम जनता को ऑनलाइन टिकट प्रदान करने के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और उनके मेहमानों को ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा भी प्रदान कर रहा है.


जानिए टिकट का मूल्य 


गणतंत्र दिवस के लिए सरकार द्वारा तीन प्रकार के टिकट रखे गए हैं. जिसमें पहले टिकट का मूल्य 500 रुपये है. ये सीट वीवीआईपी सीट के पीछ से शुरु होगी, जिससे आप झांकी और अन्य कार्यक्रमों को करीब से देख सकते है. इसके अलावा दूसरे टिकट का मूल्य 100 रुपये है और तीसरे टिकट का मूल्य 20 रुपये है. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट के साथ सरकारी आईडी होना बहुत जरूरी है. 


कैसे करें टिकट बुक


रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर सबसे पहले आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और मेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद ओटीपी के साथ सत्यापन करना होगा. जिसके बाद आपको जिस भी कार्यक्रम के लिए टिकट बुक करना है, उस विकल्प का चयन करना होगा. जानकारी के मुताबिक आमनागरिक गणतंत्र दिवस परेड की टिकट को 10 जनवरी से 25 जनवरी तक ऑफ़लाइन भी प्राप्त कर सकते है. ऑफलाइन टिकट विभिन्न स्थानों पर भारत पर्यटन विकास निगम (आईडीटीसी) यात्रा काउंटर, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर और विभागीय बिक्री काउंटर पर उपलब्ध है. 


 


ये भी पढ़ें- क्यों बंद हो जाता है एक साइड का नाक, इन घरेलू नुस्खों को अपनाने से मिलेगी राहत