Electricity By Honeybee: मधुमक्खियां (Honeybee) अगर डंक मार दे तो बहुत दर्द होता है. कई मधुमक्खियां इतनी जहरीली होती हैं कि इनके डंक से इंसान बेहोश तक हो जाता है. मधुमक्खियों के डंक का काफी साकारात्मक इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि मधुमक्खियों का एक बड़ा सा झुंड 100 वोल्ट से लेकर 1,000 वोल्ट तक की बिजली पैदा कर सकता है. आई साइंस जर्नल में प्रकाशित ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की रिसर्च के अनुसार, मधुमक्खियों का झुंड विद्युत आवेश उत्पन्न करता है और इस आवेश को बिजली के करंट में बदला जा सकता है. 


इलेक्ट्रिक फील्ड करता है बहुत मदद 


रिसर्च में काम करने वाले एक वैज्ञानिक एलार्ड हंटिंग ने बताया कि उनकी टीम ऐसे जीवों के बारे में रिसर्च कर रही थी जो पर्यावरण में मौजूद स्टैटिक इलेक्ट्रिक फील्ड का इस्तेमाल करते हैं. इस प्रकार का इलेक्ट्रिक फील्ड न सिर्फ़ मौसम को प्रभावित करता है बल्कि जीवों को भोजन समेत कई चीजों में मदद भी करता हैं. मधुमक्खियों को फूलों पर मंडराते देख क्या आपके मन में भी कभी ये सवाल आया है कि मधुमक्खियों को कैसे पता चलता है कि कौन से फूल पर बैठना है और कौन से पर नहीं? अगर हां, तो आज आपको आपके इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा. दरअसल, फूलों में भी एक तरह का इलेक्ट्रिक फील्ड होता है, जिसे मधुमक्खियां समझ जाती हैं. इससे ही मधुमक्खियों को पता चलता है कि किसी फूल पर मधुमक्खियां आ चुकी हैं या नहीं. 


बड़े झुंड से मिलेगा ज्यादा करंट 


इस रिसर्च में मधुमक्खियों के झुंड का करंट मापने और इलेक्ट्रिक फील्ड पर नजर रखने के लिए कैमरों का इस्तेमाल हुआ. यहां पर एक झुंड में लगभग 12,000 से ज्यादा मधुमक्खियां थीं. रिसर्च के अनुसार, मधुमक्खियों के झुंड को लगभग 3 मिनट तक ट्रैक किया गया. इस दौरान इस झुंड से लगभग 100 से 1,000 वोल्ट तक का करंट पैदा हो रहा था. रिसर्चर्स ने कहा है कि झुंड के और ज्यादा बड़ा होने पर यह करंट और भी ज्यादा हो सकता है. हालांकि, अभी के समय में इस तरह से पैदा होने वाले करंट का इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं है. वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही अभी इसको इस्तेमाल में न किया जा सके, लेकिन आने वाले समय में इससे कई अन्य क्षेत्रों में शोध को बढ़ावा मिलने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें - इकोसिस्टम में कीड़े निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका! जानिए इस बारे में वैज्ञानिकों ने क्या कहा