इंडिया में 2000 रुपये को नोट नहीं चलेंगे. दरअसल 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया'( RBI) ने आज यानि 19 मई साल 2023 को एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें उन्होंने 2000 रुपये के नोट को बंद करने जा रही है. आरबीआई ने साथ ही यह भी घोषणा कि है कि आम लोगों को इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है. इस सर्कुलर के तहत नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में वापस किया जा सकता है. 


RBI लेने जा रही है 2000 के नोट वापस


इंडियन करेंसी की तुलना हमेशा अमेरिकी डॉलर से लेकर ब्रिटेन की पाउंड से की जाती है.लेकिन क्योंकि आज कि बड़ी खबर यह है कि इंडिया में चलने वाले 2000 के नोट RBI वापस लेने जा रही है. ऐसे में भारतीय करेंसी की तुलना उनके सबसे करीबी मुल्क पाकिस्तान से करना लाज्मी है. आइए जानते हैं इंडियन करेंसी सिस्टम और पाकिस्तानी करेंसी सिस्टम में कितना फर्क है. जिस तरह हमारे देश में 200, 500, 100 के नोट चलते हैं. आज जनेंगे पाकिस्तान का करेंसी सिस्टम और इंडियन करेंसी के सामने पाकिस्तान के करेंसी की क्या वैल्यू है. 


पाकिस्तान का सबसे बड़ा नोट 5 हजार है


इंडिया के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारत की तुलना में करेंसी सिस्टम थोड़ा अलग है. पाकिस्तानी स्टेट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वहां 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 5000 रुपये का नोट चलता है. यानी वहां 5 हजार तक का नोट भी चलता है. इससे अनुमान लगा सकते हैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा नोट 5 हजार है.  भारत की तुलना में पाकिस्तान के करेंसी की वैल्यू काफी कमजोर है. इंडियन करेंसी के 1 रुपये की कीमत पाकिस्तान में 3.50 रुपये हैं. इंडियन करेंसी पर आपको महात्मा गांधी की तस्वीर दिखाई देगी तो वहीं पाकिस्तान के नोट पर आपको देश के कायदे आजम कहे जाने वाले अली जिन्ना कि तस्वीर दिखाई देगी. भारत अपनी डिजिटल मीडिया के तरफ हर दिन एक कदम आगे बढ़ रहा है वहीं पाकिस्तान में नोट का चलन ज्यादा है. अभी भी पाकिस्तान में डिजिटल पेमेंट का रिवाज पूरी तरह से चलन में नहीं आया है. 


ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट पर किसकी और कहां की तस्वीर छपी होती है?