भारत ने चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है. लेकिन अब इसका असर अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में देखा जा रहा है. यहां रहने वाले तमाम भारतीय इस चिंता में हैं कि अब उन्हें भारतीय चावल खाने को नहीं मिलेगा. यही वजह है कि अमेरिका और कनाडा के सुपर मार्केट्स में अब एनआरआई लोगों की भीड़ लगी है और जो जितनी चावल की बोरियां खरीद पा रहा है खरीद रहा है. लूट ऐसी मची है कि एक एक आदमी दस दस बीस बीस चावल की बोरियां एक साथ खरीद कर स्टोर कर रहा है ताकि भविष्य में उसे भारतीय चावल की कमी महसूस ना हो. इसकी वजह से अमेरिका और कनाडा में चावल की कमी हो गई है और कई जगह तो भाव भी बढ़ गए हैं.


सबसे ज्यादा कौन लोग प्रभावित हैं?


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि विदेशों में रहने वाली भारतीय तेलगु कम्यूनिटी चावल के बैन से सबसे ज्यादा प्रभावित है और बाजार से ढेर सारे चावल खरीद कर स्टोर भी यही कम्यूनिटी कर रही है. आपको बता दें, ये समुदाय भारत में तमिलनाडु में रहता है और इसके भोजन में चावल सबसे अहम हिस्सा है. डोसा, इडली और इस तरह के कई डिश चावल से ही बनते हैं. यही वजह है कि ये समुदाय बैन के बाद पैनिक में है और पहले से ही ढेर सारे चावल खरीद कर रख लेना चाहता है.



वीडियो में देखिए सच्चाई


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चावल की बोरियों के लिए एनआरआई लोग संघर्ष कर रहे हैं. यहां हर आदमी अपनी जरूरत से कहीं ज्यादा चावल खरीद रहा है. कुछ लोग दो बोरियां लेने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे लूट मची है. इस स्थिति को देख कर अमेरिका और कनाडा की सरकार भी परेशान है. अमेरिका के कुछ हिस्सों में तो चावल 2200 रुपये से कहीं ज्यादा प्रति बोरी के हिसाब से बिका है.


ये भी पढ़ें: दिन में कई बार कॉल और मैसेज, चिकनी-चुपड़ी बातें... लोगों को फंसाने के लिए लव बॉम्बिंग का सहारा ले रही कंपनियां, जानिए ये क्या है