दुनिया में आज भी कई ऐसे राजा हैं, जिनकी संपत्ति की तुलना किसी से भी नहीं कर सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं में से एक ऐसे राजा के बारे में बताने वाले हैं, जो खरबों रुपये और सोने के मालिक हैं. ये राजा कोई और नहीं कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अमीर शेख कितने संपत्ति के मालिक हैं. 


कौन हैं अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी


कतर में अमीर सर्वोच्च शासक होता है. बता दें कि देश की स्थापना के बाद से अब तक 11 अमीर हुए हैं. वहीं ये सभी अल-थानी परिवार से ही हैं. मौजूदा अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी को साल 2013 में गद्दी मिली थी. हालांकि उनके बड़े भाई शेख जसीम गद्दी के दावेदार थे, लेकिन उनके खुद से पीछे हटने के बाद शेख तमीम को यह जिम्मेदारी मिली है.


दुनिया के नौवें सबसे अमीर राजा


कतर के अमीर शेख तमीम दुनिया के सबसे अमीर राजाओं की सूची में नौवें नंबर पर हैं. अमीर की कुल नेटवर्थ 2.5 बिलियन डॉलर्स के आसपास है. आसान भाषा में कहा जाए तो 20 खरब से ज्यादा है. वहीं कतर के राज परिवार या थानी परिवार की कुल संपत्ति 335 बिलियन डॉलर के करीब बताई जाती है. बता दें कि शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी ने कुल 3 शादियां की हैं और उनके 13 बच्चे हैं. 


रॉयल पैलेस


अमीर शेख तमीम अपने परिवार के साथ दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं. इस पैलेस की कीमत 1 बिलियन डॉलर रुपये के आसपास है. जानकारी के मुताबिक इस महल में 100 से ज्यादा कमरे, बॉलरूम हैं. वहीं महल की पॉर्किंग में एक साथ 500 गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक दोहा रॉयल पैलेस के कुछ कमरों और हिस्सों में सोने की नक्काशी भी की गई है.


दुनिया की सबसे महंगी यॉट


कतर के अमीर शेख तमीम की अमीरी इस बात से भी दिखती है कि उनके पास दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी यॉट है, जिसका नाम ‘काटारा’ है. बता दें कि 124 मीटर लंबे इस यॉट में ऐशो-आराम की हर सुविधाएं उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं इसमें हेलीपैड भी है. इसके अलावा एक साथ 35 मेहमान और 90 क्रू मेंबर्स ठहर सकते हैं.


खुद की एयरलाइन 


शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी को अरब का सबसे ताकतवर शख़्स कहा जाता है.शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी की खुद की एयरलाइन भी है. जानकारी के मुताबिक साल 1977 में ‘कतर अमीरी एयरलाइन’ की शुरुआत हुई थी, जो सिर्फ राज परिवार को ही सेवा देती है. इस एयरलाइन के पास कम से कम 14 जहाज हैं, जिनमें तीन बोइंग 747 भी शामिल है. इसके अलावा शेख तमीम के पास बुगाटी से लेकर फरारी, लैंबॉर्गिनी, रोल्स-रॉयस जैसी सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां हैं. 


 


ये भी पढ़ें: आखिर क्या है फॉर्म 45, जिसका पाकिस्तान में हो रहा है बार-बार जिक्र