यह है कुवैत का सबसे रईस परिवार, इनके पास इतना पैसा कि 10 अंबानी भी लगेंगे गरीब!
कुवैत की अल-सबाह फैमिली दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. इस समय कुवैत के अमीर मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह हैं. इनका परिवार लगभग तीन शताब्दियों से कुवैत पर शासन कर रहा है.
Kuwait Richest Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कुवैत दौरे पर रवाना हो गए हैं. वह 21 व 22 नवंबर तक इस खाड़ी देश में रहेंगे. यह बीते 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कुवैत के अमीर के न्यौते पर पीएम मोदी यहां पहुंचे हैं. हालांकि, हम यहां कुवैत के सबसे रईस परिवार की बात करेंगे, जिनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े रईस भी फीके लगते हैं.
कहने को तो कुवैत एक खाड़ी देश है, लेकिन यहां 1752 से राज कर रहे अल-सबाह फैमिली ने इस देश को प्राकृतिक गैस और तेल के वैश्विक केंद्र में बदल डाला है. एक तरफ दुनिया भर के देश लोकतंत्र अपना रहे हैं, तो कुवैत में आज भी राजशाही चलती है, यहां के राजा को अमीर कहा जाता है. एक रिपोर्ट की बात करें तो इस परिवार की नेटवर्थ करीब 360 अरब डॉलर है, यानी भारतीय रुपये में यह दौलत 30.07 लाख करोड़ होती है.
दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक
कुवैत की अल-सबाह फैमिली दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है. इस समय कुवैत के अमीर मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह हैं. इनका परिवार लगभग तीन शताब्दियों से कुवैत पर शासन कर रहा है. इस परिवार का काफी पैसा अमेरिकी शेयर बाजार में भी लगा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शाही परिवार में 1000 से ज्यादा सदस्य हैं. परिवार के ज्यादातर सदस्य तेल के कारोबार से जुड़े हुए हैं.
कहां से आता है इतना पैसा
अल-सबाह फैमिली का मुख्य कमाई का जरिया बड़े-बड़े तेल के भंडार हैं. कुवैत इस तेल को चीन, भारत समेत कई देशों में बेचता है. इसके अलावा इस शाही परिवार ने रियल एस्टेट, टेलीकॉम सेक्टर समेत अमेरिका की बड़ी कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है. अल-सबाह फैमिली ने बंदरगाहों, हवाई अड्डों, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन में भी इन्वेस्ट किया हुआ है.
महल बनाने में ही खर्च हो गए हजारों करोड़
कुवैत का शाही परिवार काफी लग्जरी लाइफ जीता है. इस फैमिली के पास एक खास महल है, जिसे बयान पैलेस कहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह महल इतना आलीशान है कि इसे बनाने में ही 1045 करोड़ रुपये खर्च हो गए. इसके अलावा शाही परिवार के पास, रोल्स रॉयस, फेरारी एफ 40, पोर्शे कैरेरा जैसी लग्जरी कारें भी हैं. यह शाही परिवार घोड़ों का भी शौक रखता है.
यह भी पढ़ें: दुबई में बच्चा पैदा हुआ तो क्या उसे मिलती है वहां की नागरिकता? जान लीजिए नियम