किसान का नाम सामने आते ही अधिकांश लोगों के मन में गांव और छोटे मकान की तस्वीर सामने आती है. लेकिन आज हम आपको जिस गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने भारत के मेट्रो सिटी तक को भी पीछे छोड़ दिया है. इस गांव के किसान दुनिया के सबसे अमीर किसानों में शामिल हैं. इस गांव में रहने वाले लगभग हर शख्स की सालाना इनकम अस्सी लाख रुपए से ज्यादा है. जानिए कहां पर है ये गांव और यहां के किसान इतने अमीर कैसे हैं.


कृषि प्रधान गांव


आज हम जिस गांव के बारे में आपको बताने वाले हैं, ये गांव एक कृषि प्रधान गांव है. इसका मतलब है कि यहां के लोग मुख्यतौर पर खेती करते हैं. इसके बाद भी उनके घर, उनकी लाइफस्टाइल को देखकर बड़े शहरों में रहने वाले लोग मुकाबला नहीं कर सकते हैं. ये गांव चीन के जियांगयिन शहर के पास बसा हुआझी गांव है.


किसानी से कमाते हैं लाखों


बता दें कि हुआझी गांव के किसानों ने एक ऐसा आइडिया अपनाया था, जिसके कारण आज इस गांव को दुनिया के सबसे अमीर गांवों में गिना जाता है. इस गांव में रहने वाला हर शख्स एक पक्के आलीशान घर के अंदर आराम से रहता है. इतना ही नहीं उनके पास महंगी गाड़ियां है. गांव के अंदर पक्की सड़कें हैं और नाली का प्रॉपर प्रबंध भी है.


जानकारी के मुताबिक इस गांव को जब स्थापित किया गया था, तब हालात बहुत अच्छे नहीं थे. इस गांव को 1961 में बसाया गया था. तब ये गांव बेहद गरीब था और यहां कृषि की हालत काफी खराब थी. लेकिन इसके बाद गांव में कम्न्यूनिस्ट पार्टी संगठन का गठन हुआ था. इसके अध्यक्ष वू रेनवाओ ने गांव की सूरत ही बदल दी थी. बता दें कि यहां हर किसान अपनी जमीन पर खेती करने की जगह ग्रुप में खेती करता है, सामूहिक खेती की वजह से यहां के लोगों का भविष्य ऐसा बदला कि आज सभी किसान लाखों में कमाते हैं.


 


ये भी पढ़ें : इस देश में भारत से ज़्यादा हिंदू  आबादी, जानें किस नंबर पर भारत