मुकेश अंबानी 105.1 बिलियन संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. वहीं दुनिया में सबसे अरबपतियों की लिस्ट में उनका नाम 11वें नंबर पर आता है. भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम है. जो दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 16वें स्थान पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 79.3 बिलियन डॉलर है. वहीं बात दुनिया के सबसे अमीर शख्स की करें तो 729 बिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में पहला स्थान एलन मस्क का आता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन अमीर लोगों की संपत्ति में रोज जितना उछाल और गिरावट आती है उससे आप कई एकड़ जमीन खरीदने तक का सपना देखते हैं.


मुकेश अंबानी की संपत्ति में आया कितना उछाल?
बता दें पिछले 24 घंटों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2.7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. जो भारतीय रुपयों में 22 हजार करोड़ रुपए है तो वहीं गौतम अडानी की संपत्ति में 510 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है जो भारतीय रुपयों में 430 करोड़ रुपए होती हैं. ये डाटा एक दिन की संपत्ति का है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने रुपयों में आप अपनी जिंदगी में क्या कर सकते हैं. 


हर दिन आते हैं नए आंकड़े 
गौरतलब है कि फोर्ब्स हर दिन अरबपतियों की संपत्ति के आंकड़ो जारी करता है. जिसमें हर दिन कोई आगे तो कोई पीछे होता है, एक ही दिन में अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल भी देखने को मिल जाता है. भारत में पिछले कुछ दिनों से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच ये रेस चल रही है. जिसमें कभी अडानी आगे रहते हैं तो कभी इस लिस्ट में अंबानी का रुतबा कायम रहता है. अंबानी रिलायंस सहित कई बिजनेस के मालिक हैं तो वहीं गौतम अडानी, अडानी ग्रुप के मालिक हैं. इस ग्रुप में कई बड़ी कंपनियां आती हैं.                                                     


यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा में शंकाराचार्य! जानिए ये कौन होते हैं, हिंदू धर्म में कितना अहम है ये पद