इंटरनेट की इस दुनिया में हर कोई लाइक और व्यू के लिए मेहनत कर रहा है. इतना ही नहीं आपको लाइक और व्यू बढ़ाने के लिए हर कोई ज्ञान देता नजर आएगा. कोई कहता है कि इंस्टाग्राम पर व्यू बढ़ाने के लिए लगातार पोस्ट करो, कंटेंट पर काम करो. हालांकि कोई ये नहीं बताता कि किस समय पर कंटेंट डालने से व्यू ज्यादा आएगा. आज हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम पर किस वक्त कंटेंट पोस्ट करना चाहिए, जिससे आपके पोस्ट या वीडियो पर ज्यादा लाइक्स आएंगे. 


सही समय पर पोस्ट करना


किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्वालिटी कंटेंट और कंटिन्यूटी जितनी जरूरी है, उतना ही उस वीडियो को सही टाइम पर पोस्ट करना भी जरूरी है. इंस्टाग्राम पर अगर आप सही टाइम पर रील्स पोस्ट नहीं करते हैं, तो आपकी रीच बहुत अच्छी नहीं होगी. सही समय पर पोस्ट करने से उस वीडियो या पोस्ट की रीच बढ़ती है. 


इंस्टा रील पोस्ट करने का सही टाइम


इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम के मुताबिक आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उस टाइम रील्स पोस्ट करना चाहिए, जब आपके फॉलोअर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं. हालांकि ये बड़ा सवाल है कि ये कैसे पता चले कि फॉलोअर्स एक्टिव हैं. बता दें कि इसके लिए बस आपको अपने इंस्टाग्राम के Insights/Professional Dashboard सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको एक्टिव यूजर्स का सही समय पता चल जाएगा. इतना ही नहीं यहां पर आपकी रील्स और पोस्ट की रीच डिटेल्स के बारे में भी पता चलेगा. हालांकि आप ये सब डिटेल्स तभी देख सकते हैं जब आपका क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट है.


सही टाइम


इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करने का सही समय सुबह 6 बजे से 9 बजे तक है. इसके बाद 12 बजे और शाम 3 बजे तक का समय सही है. शाम को 6 बजे रील्स पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप रात को 9 बजे और 11-12 के बीच भी रील्स पोस्ट कर सकते हैं. इन टाइम पर ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. ऐसे में आपकी रील्स ज्यादा लोगों तक पहुंचने की उम्मीद बढ़ती है. 


 


ये भी पढ़ें: नमक की वजह से तनख्वाह का नाम पड़ा है Salary, आप भी पढ़िए क्या है इसकी कहानी