कपल होटल में जा रहा है तो उसके क्या राइट्स हैं? अपने शहर में भी रूम बुक कर सकते हैं या नहीं
Hotel Booking Rights: अक्सर देखा जाता है कि कुछ होटल अनमैरिड कपल को साथ में कमरा नहीं देते हैं. कानून के मुताबिक, कोई भी होटल अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता.
Unmarried Couple Rights: कई बार कुछ अनमैरिड कपल साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए या कहीं घूमने जाते वक्त होटल रूम बुक करते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कई बार सोचना पड़ता है, क्योंकि होटल रूम से लेकर टूरिस्ट स्पॉट तक कपल्स को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कहीं ठहरने के लिए रूम नहीं मिलते तो कहीं उनके जाने की मनाही होती है. कई बार पुलिस या कोई और उनकी इस मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश भी करता है और सही जानकारी के अभाव में वो उनके चंगुल में फंस जाते हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए सरकार ने कई तरह के नियम और कानून बनाकर उन्हें अधिकार (Rights of Unmarried Couple) दिए हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इन अधिकारों को जान लें, ताकि कोई आपको बेवजह परेशान न कर सके. आइए जानते हैं..
होटल में ठहरने के अधिकार
अक्सर देखा जाता है कि कुछ होटल अनमैरिड कपल को साथ में कमरा नहीं देते हैं. कानून के मुताबिक, कोई भी होटल अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता. हालांकि, दोनों लोगों के पास वैलिड आईडी प्रूफ होना जरूरी है. जो बुकिंग के समय उन्हें जमा करना होता है.
क्या अपने शहर में नहीं मिलता होटल में रूम
अक्सर देखा जाता है कि बहुत से होटल अनमैरिड कपल को उनके ही शहर में रूम देने के लिए मना किया जाता है. होटल वाले ये कहकर उन्हे रूम देने से मना कर देते हैं कि वो लोकल वाले कपल्स को रूम नहीं देते हैं. जबकि ऐसा कोई भी नियम नहीं है, जो अनमैरिड कपल को उनके ही शहर में होटल में रूम देने से मना करता हो. इसलिए अपने शहर में भी जब चाहे होटल बुक किया जा सकता है.
पुलिस नहीं कर सकती गिरफ्तार
कई ऐसे मामले देखे गए हैं कि होटल के प्राइवेट टाइम स्पेंड कर रहे कपल्स को कुछ पुलिस वाले आकर परेशान करते हैं. अगर अनमैरिड कपल के पास वैलिड आईडी प्रूफ है और उन्होंने बुकिंग के समय होटल में इसे जमा किया है तो पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकती है. बशर्तें अनमैरिड कपल में दोनों लोगों की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
अगर कोई घरवालों के नंबर मांगे तो...
होटल रूम में अगर कोई आपको परेशान करता है और इसके लिए आपके घरवालों को बुलाने की धमकी देकर आपसे उनका नंबर या पता मांगता है तो आप इसके लिए साफ इंकार कर सकते हैं.
पब्लिक प्लेस पर जाने का अधिकार
अनमैरिड कपल्स को भी देश के हर पब्लिक प्लेस पर जाने का या वहां पर वक्त बिताने का पूरा अधिकार है. इसके लिए कोई उन्हें मना नहीं सकता है. हालांकि, किसी भी पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकतें करने का अधिकार किसी भी मैरिड या अनमैरिड कपल को नहीं है. अगर आप अश्लील हरकतें करते पाए जाते हैं तो इसके लिए पुलिस आपके खिलाफ मामला भी दर्ज कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
हजारों लोगों की भीड़ के सामने दी गई थी इस हाथी को फांसी, कसूर ये था