Road Accident Death Report: आपको आए दिन अपने आसपास सड़क दुर्घटना के मामले देखने को मिल जाते होंगे. अक्सर गाड़ी चलाने वालों की लापरवाही तो कई बार वाहन चालकों की गैर जिम्मेदारी के चलते सड़क हादसे हो जाते हैं. आंकड़ों के लिहाज से बात की जाए तो हर साल लाखों की तादात में सड़क एक्सीडेंट होते हैं और इनमें लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
भारत सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 461312 रोड एक्सीडेंट हुए थे. जिनमें 168491 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है सड़क दुर्घटना में किन लोगों की सबसे ज्यादा मौत हुई है. चलिए आपको बताते हैं क्या कहती है सरकार की यह रिपोर्ट.
50% से ज्यादा मौत पैदल चलने वालों की
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में हुए कुल रोड एक्सीडेंट में 50 परसेंट से भी ज्यादा मौत सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों की हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 1517 सड़क दुर्घटनाओं में कुल 1571 लोगों की मौत हुई जिनमें 97 प्रतिशत पैदल यात्री, मोटरसाइकिल चालक, साइकिल चलाने वाले और ऑटो रिक्शा के ड्राइवर थे. रिपोर्ट में बताया गया कि इन दुर्घटनाओं में करने वाले 89% पुरुष थे और 11% महिलाएं थीं. इनमें में सबसे ज्यादा मौत 30 से लेकर 39 साल की उम्र के लोगों की हुईं.
यह भी पढ़ें: तुरंत खाते में पहुंच जाएगी लाडली बहना योजना की अटकी हुई किस्त, करना होगा बस ये काम
रात 9 से सुबह 2 बजे तक सबसे ज्यादा मौतें
रिपोर्ट में रोड एक्सीडेंट्स की टाइमिंग को लेकर के भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 2 बजे तक रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है. यह वह समय होता है जब लोग तेज गाड़ी चलाते हैं. और इसी दौरान सबसे ज्यादा हिट एंड रन के मामले भी दर्ज किए जाते हैं. बता दें साल 2022 में हुए कल रोड एक्सीडेंट में 59% मामले हिट एंड रन के हैं.
हिट एंड रन के मामलों में 57 प्रतिशत पैदल चलने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. तो वही 33% लोग बाइक चलाने वाले. इसके अलावा रोड एक्सीडेंट के दिन के बारे में भी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है शनिवार, रविवार और सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गईं.
यह भी पढ़ें: फिक्स्ड रिटर्न वाला दौर गया! FD पर ऐसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न, बस करना होगा यह काम