रॉल्स रॉयज की गाड़ियों की तो काफी कहानियां है. अक्सर इसकी रॉयल्टी और इसकी कीमत की काफी चर्चा होती है. ये आप भी जानते हैं कि रॉल्स रॉयज खास कार बनाती है और हर किसी का इसे खरीदने का सपना होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि करोड़ों की कार बनाने वाली इस कंपनी ने कुछ साल पहले शहद बनाना भी शुरू कर दिया है. अब बाजार में रॉल्स रॉयस का शहद भी मिलने वाला है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर करोड़ों की कार बनाने वाली कंपनी शहद क्यों बना रही है और इसकी क्या कहानी है... 


क्यों शहद बना रही है कंपनी?


बता दें कि कंपनी ने शहद का काम कुछ साल पहले ही शुरू किया था. कंपनी ने ये उस वक्त शुरू किया था, जब बड़ी बड़ी कंपनियां दूसरी इंडस्ट्री की ओर ऑप्शन देख रही थीं. महामारी के कारण दुनिया भर में बिजनेस ठप हो गए थे और कंपनियों ने बिजनेस ऑप्शन देखना शुरू कर दिया था. ये बात कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान की है, जब लॉकडाउन की वजह से हर कंपनी का बिजनेस प्रभावित हुआ था. इसके बाद कई कंपनियों ने तो मास्क की प्रोडक्शन शुरू कर दिया था और कई एल्कोहॉल कंपनियों ने सैनिटाइजर का काम शुरू कर दिया था. 


इस दौरान ही रॉल्स रॉयज ने भी दूसरा ऑप्शन खोजा. ब्रिटिश ऑटोमेकर रोल्स रॉयस ने शहद के प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित किया और कंपनी ने 42 एकड़ में शहद का काम शुरू कर दिया. इसके साथ ही कंपनी ने मधुमक्खी को भी संरक्षित किया. रॉल्स रॉयज की इस पहल से किसानों और भूमि मालिकों को भी काफी मदद मिली औ नई फसल आदि में सहयोग मिला. जब रॉल्स रॉयज ने शहद बनाना शुरू किया तो उसी वक्त ये अंदाजा लगाया गया था कि कार की तरह शहद भी काफी एक्सक्लूसिव होने वाला है.


क्या है रेट?


बता दें कि इसकी रेट क्या होगी. इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसके रेट का अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि, इसे सही नहीं माना जा सकता है और अभी ये भी साफ नहीं है कि किस तरह रॉल्स रॉयज का शहद बेचा जाएगा. 


ये भी पढ़ें- ये है रंग-बिरंगा सांप... मुंह किसी रंग का और पूंछ किसी ओर रंग की! आपने कभी देखा है?