Romanian Dictator: हिटलर से लेकर गद्दाफी तक... दुनिया में कई ऐसे तानाशाह रहे, जिनका आज भी जिक्र होता है. मुगलों के शासनकाल में भी कई तानाशाहों का जिक्र होता है. जिन्हें देखकर ही लोगों की रूह कांप जाती थी. 60 के दशक में रोमानिया में भी एक ऐसा ही शासक था, जिससे लोग दहशत में रहते थे. निकोलस चाचेस्कू नाम के इस तानाशाह की कई ऐसी आदतें थीं, जिनका जिक्र आज भी होता है. इन्हीं आदतों में से एक शराब से दिन में कई बार हाथ धोना भी था. चाचेस्कू दिन में बीस बार एल्कोहल से हाथ धोता था.
लोगों के लिए बन गया था खौफ
निकोलस चाचेस्कू एक क्रूर शासक था, जो लोगों को वही हुक्म देता था जो उसके मन में आता था, फिर वो चाहे कुछ भी हो. चाचेस्कू ने एक बार लोगों को अपने घरों की खिड़कियां खुली रखने का भी हुक्म दे दिया था. वो लोगों की लगातार जासूसी करवाता था और उन पर नजर रखने का काम करता था. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हमेशा अखबार में छेद करके खुफिया एजेंट सड़कों पर बैठे होते थे. लग्जरी वाली सभी चीजें उसने लोगों की पहुंच से दूर कर दी थीं और उनके लिए एक खौफ की तरह बन गया था.
निकोलस चाचेस्कू का कद काफी छोटा था, ऐसे में वो अपनी सीधी तस्वीर लेने से मना करता था. फोटोग्राफर्स को उसकी ऐसी तस्वीर क्लिक करने को कहा जाता था, जिसमें वो लंबा नजर आए. इसी तरह वो अपने बुढ़ापे में भी अपनी जवानी की तस्वीरों को ही अखबारों में छपवाना पसंद करता था.
शराब से धोता था हाथ
निकोलस चाचेस्कू लोगों को छूने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करता था. जब भी वो किसी से हाथ मिलाता तो उसके बाद हाथों को एल्कोहल से धो लेता था. दिनभर में अगर वो 30 बार लोगों से हाथ मिलाता तो उतनी बार बाथरूम में जाकर एल्कोहल से साफ करता था. यही वजह है कि चाचेस्कू के स्वीट में मौजूद सभी बाथरूम में एल्होकल ही एक बोतल रखी जाती थी.
ये भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट को मिला DXN कोड, जानिए इसमें क्या है D, X और N का मतलब? ऐसे मिलते हैं ये कोड