फूलों का जब भी नाम आता है तो अक्सर लोग गुलाब के फूल का नाम लेते हैं. प्यार की बात होती है फिर गुलाब के फूल का नाम आता है. सजावट के लिए भी गुलाब का फूल. मंदिर में थाली सजाने के लिए भी गुलाब का फूल अच्छा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब का फूल खाया भी जाता है और ये बहुत फायदेमंद है. 
 


गुलाब का फूल


दरअसल गुलाब के फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं, त्वचा पर इसके फायदे भी उतने ही होते हैं. इसीलिए कई महिलाएं गुलाब के फूलों का रोज वॉटर, रोज ऑयल और रोज पाउडर का फेस पैक बनाकर इसे चेहरे पर अप्लाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब के फूलों को खाने के फायदे क्या-क्या हैं. 


त्वचा संबंधित दिक्कत


बता दें कि नियमित रूप से गुलाब के फूलों का सेवन करने से त्वचा से जुड़े भी कई फायदे होते हैं. इसकी मदद से आप स्किन की डलनेस और ड्रायनेस जैसी दिक्कतों से चुटकियों में निजात पा सकते हैं.


त्वचा पर चमक


गुलाब के फूलों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने के साथ-साथ स्किन इंफैक्शन से भी दूर रखने का काम करता है. जिससे आपकी त्वचा सुंदर और हेल्दी बनी रहती है.


विटामिन


गुलाब के पत्तों को खाने से विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलती है. ऐसे में गुलाब की पत्तियों का सेवन करने से त्वचा के दाग-धब्बे, सीजनल इंफैक्शन और एलर्जी से दूर रहने में मदद मिलती है.


शरीर के लिए फायदेमंद


गुलाब की पत्तियों से गुलकंद तैयार किया जाता है. जिसके सेवन से आप शरीर के कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें मौजूद फ्लेवोनॉइड्स, बायोफ्लेवोनॉइड्स, साइट्रिक एसिड, फ्रक्टोज, मैलिक एसिड, टैनिन और जिंक हमारे दिल के लिए काफी फायदेमंद होता है.


पेट संबंधित दिक्कत


बता दें कि गुलाब की पंखुड़ियों में लैक्सटिव और डाइयुरेटिक गुण भी होते हैं. जो पेट को साफ करने बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं. गुलाब में लाल गुलाब ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. डिस्क्लेमर: एबीपी न्यूज किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की औषधी खाने के लिए नहीं कहता है. कुछ भी खाने से पहले संबंधित डॉक्टर या जानकार से संपर्क करें. 


 


ये भी पढ़ें: Body Temperature: शुरू होने वाला है गर्मी का तांडव, जानिए एक इंसान कितनी तापमान तक की गर्मी सहन कर सकता है?