रॉयल इनफील्ड की टंकी पर ये जो नंबर लिखा होता है, इसका क्या मतलब है? ये है इसका राज
Royal Enfield Tank Number: आपने देखा होगा कि कई रॉयल इनफील्ड बाइक के टैंक पर एक नंबर लिखा होता है. क्या आप जानते हैं कि इस नंबर का क्या मतलब है?
रॉयल इनफील्ड कई सालों से एक बड़े वर्ग की पसंदीदा बाइक रही है. कंपनी ने इस लोकप्रियता को देखते हुए अभी तक बाइक के कई वेरिएंट और मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. सिर्फ सीसी के हिसाब से ही नहीं, बल्कि डिजाइन के आधार पर भी रॉयल इनफील्ड ने कई तरह की बाइक लॉन्च की है. ऐसे ही आपने रॉयल एनफील्ड की कुछ बाइक देखी होंगी, जो नीले या ऑलिव रंग की होती है और उस पर कई तरह के नंबर्स लिखे होते हैं. तो जानते हैं कि आखिर ये नंबर्स क्यों लिखे होते हैं.
आप फीचर फोटो में देखकर समझ सकते हैं कि कुछ एनफील्ड की पेट्रोल टंकी पर ये नंबर लिखा होता है. खास बात ये है कि हर बाइक पर अलग नंबर होता है और टंकी पर लिखा होता है. क्या आप जानते हैं कि आखिर ये नंबर क्यों लिखा होता है और इस नंबर के पीछे की क्या कहानी है. साथ ही जानते हैं कि आप इस नंबर से क्या समझ सकते हैं.
कौनसी बाइक पर लगा होता है नंबर?
ये इनफील्ड की कुछ बाइक पर ही लिखा होता है और इस एडिशन को सिग्नल एडिशन कहा जाता है. इसका कनेक्शन इंडियन आर्मी से है और सेना के साथ एसोसिएशन होने की वजह से आर्मी कनेक्शन को लेकर ये बाइक लॉन्च की गई है. बता दें कि सिग्नल एडिशन की बाइक्स दो कलर में आती है, जिसमें एयरबोर्न ब्लू और स्टोर्मराइडर सैंड आदि शामिल है. इसमें एयरबोर्ड ब्लू एयरफोर्स से एसोसिएशन को बताती है जबकि ऑलिव ग्रीन या स्टोर्मराइडर सैंड कलर थलसेना को रिप्रजेंट करता है.
कितने तरह के नंबर लगे होते हैं?
इस एडिशन की बुलेट में एक नंबर टंकी पर लिखा होता है, जिसकी शुरुआत RE से होती है. इसके साथ ही टंकी पर कुछ लोगों या 49 नंबर का एक स्टीकर लगा होता है और पीछे के टायर के मडगार्ड पर भी एक नंबर लिखा होता है.
क्या हैं इन नंबर का मतलब?
बता दें कि टंकी पर जो RE से शुरू होने वाला नंबर है, इसका मतलब है कि ये सिग्नल एडिशन की कौनसे नंबर की गाड़ी है. ये एक तरह से सिग्नल एडिशन की बाइक का सीरियल नंबर है. इसके अलावा जो 49 लिखा होता है कि इसका मतलब है कि सबसे पहली बार सेना ने रॉयल एनफील्ड से 1949 में एसोसिएशन किया था, जिस वजह से ये नंबर यूज किया जाता है. इसके अलावा पीछे TP लिखा होता है, जो बाइक के Torque के बार में बताती है और ये 28 nm है. तो आप भी बाइक देखकर उसके बारे में ये चीज पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नमक की वजह से तनख्वाह का नाम पड़ा है Salary, आप भी पढ़िए क्या है इसकी कहानी