केरल के कॉलेज में नमाज को लेकर बवाल, जानें इसे लेकर क्या है नियम
केरल में एक कॉलेज परिसर में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं देने पर विवाद गहरा गया है, ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इसके लिए नियम क्या हैं.
केरल में छात्रों के एक वर्ग ने चर्च द्वारा संचालित निर्मला कॉलेज के परिसर के अंदर 'नमाज' अदा करने की अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसे लेकर मुवत्तुपुझा में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने सोमवार को इस विवादास्पद घटना को लेकर खेद व्यक्त किया. केरल में नमाज को लेकर विवाद होने के बाद मौलवियों समेत मुवत्तुपुझा क्षेत्र के 'महल्लू' समिति के सदस्यों ने कॉलेज के अधिकारियों से मुलाकात की.
ये विवाद उस समय उत्पन्न हो गया जब ये दावा किया गया कि गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कुछ छात्राओं को संस्थान के एक कमरे में जुमे की नमाज अदा करने से रोका था. छात्रों का आरोप था कि गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कुछ छात्राओं को संस्थान के एक कमरे के अंदर शुक्रवार को नमाज अदा करने से रोका था. छात्रों ने इस मामले में प्रिंसिपल से माफी की मांग की थी. इस घटना को कुछ समितियों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर नमाज को लेकर इस्लाम में क्या नियम हैं? चलिए जानते हैं.
इस्लाम में नमाज को लेकर क्या हैं नियम?
इस मामले को देखते हुए भारतीय मुस्लिम विद्वानों और इस्लामी न्यायविदों ने मुसलमानों को सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने से बचने की सलाह दी है और महिलाओं को मस्जिदों में प्रार्थना करने की अनुमति भी दी है. दोनों ही मुद्दे मुस्लिम समुदाय को काफी समय से परेशान कर रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की समस्या नए शहरी क्षेत्रों में मस्जिदों और प्रार्थना घरों की कमी के कारण उत्पन्न हुई, जबकि मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रवेश का मुद्दा महिलाओं की बढ़ती मांग और मुस्लिम मौलवियों की अपर्याप्त प्रतिक्रिया के कारण सुर्खियों में आया, जिनमें से अधिकांश को इस्लाम के विभिन्न प्रावधानों के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है.
बीजेपी ने साधा था निशाना
इस घटना को लेकर बीजेपी ने आलोचना की थी और दावा किया था कि कुछ लोग हिंदू और ईसाई समुदायों द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में परेशानियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया था कि, ‘‘कुछ लोग नमाज अदा करने की अनुमति न देने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की हरकतों के पीछे चरमपंथी लोग हैं.’’
यह भी पढ़ें: देश में कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा आरक्षण? जानें इसे लेकर क्या हैं नियम