बिजली भी बचेगी कमरा भी ठंडा रहेगा, AC वाले कमरे में इतने नंबर पर चलाएं पंखा
अगर एसी चला कर आपने कमरे में तेज पंखा चलाया तो कमरा जल्दी से ठंडा नहीं होगा. इसके अलावा जैसे ही आप एसी बंद करेंगे आपको गर्मी लगने लगेगी.
गर्मी इतनी ज्यादा है कि शहरों में लोग लगातार कई-कई घंटे एसी चला रहे हैं. ऐसे में बिजली का बिल भी खूब आ रहा है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप बिजली बिल भी बचा सकते हैं और घंटों तक कमरा ठंडा भी रख सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि इसके लिए आपको सिर्फ एक पंखे की जरूरत होगी.
कितने पर चलाएं पंखा?
अगर आपके कमरे में एसी और पंखा दोनों लगे हैं तो आप ये ट्रिक आसानी से आजमा सकते हैं. अगर आप एसी चला रहे हैं तो इसके साथ 2 नंबर पर पंखा भी चला दें. इससे कमरे में एसी की ठंडक जल्दी पहुंच जाएगी और एक दो घंटे बाद जब आप एसी बंद कर देंगे तब भी पूरा कमरा घंटों तक ठंडा रहेगा. अब कुछ लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि सिर्फ 2 पर ही पंखा क्यों चलाना सही होता है. चलिए इसका भी जवाब देते हैं.
तेज पंखा चलाया तो क्या होगा
अगर एसी चला कर आपने कमरे में तेज पंखा चलाया तो कमरा जल्दी से ठंडा नहीं होगा. इसके अलावा जैसे ही आप एसी बंद करेंगे आपको गर्मी लगने लगेगी. दरअसल, जब कमरे में तेज पंखा चलता है तो वो एसी की ठंडी हवा को ऊपरी ही घुमाता रहता है, इस वजह से ठंडी हवा नीचे नहीं पहुंच पाती. इसके आलावा तेज पंखा बाहर की गर्म हवा को भी कमरे के अंदर खींचता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट हमेशा एसी के साथ कमरे में तेज पंखा चलाने को मना करते हैं.
विंडो एसी और स्प्लिट एसी
बाजार में दो तरह के एसी मिलते हैं. विंडो एसी और स्प्लिट एसी. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि इनमें से कौन सा एसी सही होता है. अगर आपका कमरा छोटा है और आप रेंट के घर में रह रहे हैं तो आपके लिए विंडो एसी बेस्ट है. इसे लगाना और निकालना आसान होता है और इसकी कॉस्ट भी कम है. वहीं अगर आपका खुद का घर है और आपका कमरा बड़ा है या आपको हॉल के लिए एसी चाहिए तो आपको विंडो स्प्लिट एसी लेना चाहिए. ये देखने में सुंदर लगता है और इसकी कूलिंग भी अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें: कोई भी लड़का गे कब कहलाता है, सिर्फ फीलिंग्स महसूस होते ही बनती है पहचान या रिश्ते में पड़ने के बाद?