किसी भी देश की सरकार में अलग-अलग विषयों पर योजनाओं को बनाने और उन्हें लोगों तक पहुंचाने के लिए मंत्रालय होते हैं. जैसे- भारत की सरकार में रक्षा मंत्रालय सेना और देश की सुरक्षा से संबंधित मामलों के लिए काम करती है. स्वास्थ्य मंत्रालय स्वास्थ्य योजनाओं को बनाने और उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम करती है.
इसी तरह से दुनिया के अलग-अलग देशों की सरकार में अलग-अलग तरह के मंत्रालय होते हैं. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रालयों के बारे में बताने वाले हैं जिनका काम और नाम दोनों बेहद अजीब हैं. इन देशों में रूस, जापान, भारत, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात जैसे नाम शामिल हैं.
रूस का सेक्स मंत्रालय
रूस की पुतिन सरकार ने हाल ही में एक फैसला लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. दरअसल, पिछले तीन साल से युद्ध लड़ रहे रूस को अब अपने यहां घटते जन्म दर की चिंता सताने लगी है. यही वजह है कि वहां कि सरकार ने फैसला किया है कि वह देश में जनसंख्या पर ध्यान देने के लिए सेक्स मंत्रालय बनाएगी.
जापान का टॉयलेट मंत्रालय
अगर जापान की तीन सबसे मशहूर चीज़ों की लिस्ट बनाई जाए, तो टॉयलेट इसमें जरूर शामिल होंगे. आपको बता दें जापान में टॉयलेट का 60 मिलियन डॉलर का म्यूजियम भी है. अब आते हैं जापान के टॉयलेट मिनिस्ट्री पर. साल 2014 में जापान की महिला सशक्तिकरण मंत्री हारुको अरिमुरा ने अपने नाम के साथ एक अनौपचारिक पद भी जोड़ा- टॉयलेट मंत्री. यह पद उन्हें इसलिए मिला क्योंकि उनका मानना था कि पब्लिक टॉयलेट्स में सुधार महिलाओं की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है.
भारत का योग मंत्रालय
साल 2014 में जब देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो उन्होंने अपने सरकार में एक नए मंत्रालय का गठन किया. ये मंत्रालय था, योग मंत्रालय. इसे आप आयुष मंत्रालय के नाम से भी जानते हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस
संयुक्त अरब अमीरात ने फरवरी 2016 में मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस का गठन किया था. मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस का गठन इसलिए किया गया था, ताकि संयुक्त अरब अमीरात के लोगों की जिंदगी को खुशहाल किया जा सके. ताकि, संयुक्त अरब अमीरात सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में शामिल हो सके.
अमेरिका का चाय विभाग
अमेरिका में कई सालों से एक बोर्ड ऑफ टी एक्सपर्ट्स है. इसका काम होता है दूसरे देशों से आने वाले चाय को टेस्ट कर के ये बताना कि इसकी क्वालिटी अच्छी है या नहीं. ये बोर्ड अभी भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Children's Day 2024: नेहरू की मौत से 10 साल पहले ही मनाया जाने लगा था बाल दिवस, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?