Phosphorus Bomb: रूस-यूक्रेन जंग अभी तक भी किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है. रूस की ओर से यूक्रेन पर कई तरह से हमले किए गए हैं. इसी क्रम में अब यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने उसके शहर बखमुत पर फॉस्फोरस बम गिराया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी तबाही का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया क्या है. तबाही की ड्रोन से ली गई फुटेज में फॉस्फोरस बम की तबाही का मंज़र साफ देखा जा सकता है. वैसे तो जंग के दौरान आबादी वाले इलाके में इसका इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. लेकिन रूस पर फॉस्फोरस बम गिराने के आरोप का यह मौका पहली दफा नहीं है. आइए जानते हैं कि आखिर ये फॉस्फोरस बम क्या है और कितना खतरनाक है.


क्या है फॉस्फोरस बम?


फॉस्फोरस एक मुलायम रवेदार केमिकल है. वैसे तो इसकी खरीदारी पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन इससे बने बम के इस्तेमाल को लेकर नियम बनाए गए हैं. ऑक्सीजन के सम्पर्क में आने पर फॉस्फोरस तेजी से जलने लगता है. इससे तेजी से चारों तरफ आग फैलती है. जिसमें से लहसुन की गंध आती है.


कितना खतरनाक है?


फॉस्फोरस का तापमान 800 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा होता है. धमाके के कारण इसके कण दूर तक फैल जाते हैं. इनके शरीर में पहुंचने या सम्पर्क में पर इंसान की जान भी जा सकती है. इसके धुएं से किसी भी इंसान का दम घुट सकता है. फॉस्फोरस से स्किन के इंटरनल टिश्यू बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं. इतना ही नहीं, यह अंदरूनी अंगों तक को भी नुकसान पहुंचाता है.


ऑक्सीजन से करता है रिएक्शन


इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस के अनुसार, फॉस्फोरस का असर सैकड़ों किलोमीटर तक के दायरे में होता है. सबसे खौफनाक बात यह है कि ये बम तब तक जलते रहते हैं, जब तक कि उस जगह की ऑक्सीजन खत्म नहीं हो जाती. फॉस्फोरस के कण हमले वाले इलाके में मौजूद इंसानों के शरीर से चिपक जाते हैं और इसमें मौजूद फॉस्फोरिक पेंटोक्साइड केमिकल स्किन में मौजूद पानी से अभिक्रिया करके नुकसान पहुंचाता है.


फॉस्फोरस बम को लेकर नियम


1977 में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुए कंवेंशन में वाइट फॉस्फोरस के इस्तेमाल को लेकर नियम बनाए गए. जिसके तहत आमलोगों की मौजूदगी में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया. नियम के मुताबिक, फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल भीड़भाड वाले इलाके में करने पर इसकी गिनती रसायनिक हथियार में की जाएगी. 


यह भी पढ़ें - ये है दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम, इसे खाने से पहले तो अमीर भी सौ बार सोचेगा!