Saif Ali Khan Attacked: आज यानी 16 जनवरी की सुबह बॉलीवुड के लिए एक बेहद बुरी खबर लेकर आई. बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है. दरअसल बृहस्पतिवार की सुबह 2:30 बजे सैफ अली खान के घर में चोर घुस गए थे. और इस दौरान सैफ अली खान का चोरों से आमने-सामना हो गया. और इस झड़प में चोरों ने सैफ अली खान को चाकू भी मार दिया. जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. फिलहाल वह ओटी में हैं. चलिए आपको बताते हैं कैसी है बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई वाले फ्लैट की सिक्योरिटी. जिसमें सेंध लगाकर घुस गए चोर.  


कैसी है सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी?


सैफ अली खान अपने परिवार के साथ मुंबई में बांद्रा के घर में रह रहे हैं. इस घर की सिक्योरिटी काफी सख्त है. यहां तक कि पैपराजी भी इस घर के अंदर तक नहीं आ सकते. उनके घर में 24 घंटा सिक्योरिटी टीम मौजूद रहती है. और जो कोई उनके घर में जाने वाला होता है. पहले उसकी पूरी जांच की जाती है. उसके बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाता है.


यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत?


इतनी भयंकर सिक्योरिटी होने के बावजूद भी उनके घर में चोरों का घुस जाना और पहले उनकी नौकरानी पर हमला करना इसके बाद खुद सैफ अली खान पर हमला करना उनके घर की सिक्योरिटी को सवालों के  घेरे में लेकर आता है. इतना ही नहीं उनके घर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें: कौन डॉक्टर कर रहे हैं सैफ अली खान की सर्जरी? उनके बारे में जानें हर बात


कैसे हुआ हमला?


दरअसल 16 जनवरी की सुबह तकरीबन ढाई तीन बजे सैफ अली खान के घर में चोरों ने सेंध लगा दी. चोरों की आहट से उनके घर में मौजूद नौकरानी की नींद टूट गई. चोरों ने नौकरानी पर हमला किया. नौकरानी और हमलावरों के बीच हाथापाई की आवाज से सैफ अली खान भी जाग गए और अपने कमरे से बाहर आए. इसके बाद उन पर भी धारदार हथियार से छह बार हमला किया गया. जिसमें उनकी गर्दन, बाईं कलाई और चेस्ट पर चोट आई है. हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.


यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर देशों में कितने साल तक जीते हैं लोग, जानें भारत किस नंबर पर है?