बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. उन पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है. यह हमला तब हुआ जब सैफ और उनका परिवार मुंबई के बांद्रा स्थित घर में सो रहा है. रात करीब 2.30 बजे एक अज्ञात शख्स उनके घर में घुसा. इस दौरान हाथापाई में उसने सैफ अली खान पर कई वार किए. इसके बाद उन्हें करीब तीन बजे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया. सामने आए बयान में कहा गया है कि सैफ पर 6 वार किए गए हैं, जिसमें एक गर्दन और दूसरा रीढ़ की हड्डी के पास है. ये दोनों चोटें गंभीर हैं. 


अब सवाल यह है कि सैफ अली खान के घर की इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी कोई उनके घर में कैसे घुस गया? वहीं सैफ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पर कितना पैसा खर्च करते हैं? चलिए जानते हैं...


करोड़ों के घर में रहते हैं सैफ अली खान


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान परिवार के साथ बांद्रा के सतगुरू शरण अपार्टमेंट में रहते हैं. इस घर को मशहूर इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने डिजाइन किया है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां 3BHK फ्लैट की कीमत 10 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है. लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, सैफ के अपार्टमेंट की कीमत करीब 55 करोड़ रुपये है.  दरअसल, इस इलाके में 50,000 से 55,000 रुपये प्रति स्क्वॉयर फुट अपार्टमेंट के दाम हैं. 


24 घंटे मौजूद रहती है सिक्योरिटी


सैफ अली खान के अपार्टमेंट में सिक्योरिटी 24 घंटे मौजूद रहती है. इसके अलावा बिल्डिंग में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. सैफ के घर में किसी को भी बिना जांच के आने की इजाजत नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैफ अली खान अपने परिवार की सुरक्षा में लाखों रुपये खर्च करते हैं. इसके अलावा उनके पास प्रावइेट बॉडी गार्ड भी हैं, जो हर समय सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. 


सिक्योरिटी पर कितना खर्च करते हैं सैफ


सैफ अली खान के बॉडीगार्ड की सैलरी और उनकी सिक्योरिटी पर खर्च के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर्स अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को करोड़ों रुपये सैलरी देते हैं. इसमें सबसे ज्यादा सैलरी किंग खान शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि की है. शाहरुख खान अपनी सुरक्षा के लिए रवि को हर साल 3 करोड़ सैलरी देते हैं. इसके बाद सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को करीब 2 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर करते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैफ अली खान की सिक्योरिटी पर भी हर साल करोड़ों रुपये खर्च होता होगा. 


यह भी पढ़ें: कैसी है सैफ अली खान के मुंबई वाले फ्लैट की सिक्योरिटी, जिसे भेदकर घर में घुसे चोर?