4 परसेंट डीए मिलने के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी, समझिए पूरा कैलकुलेशन
केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने होली का तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को 4 परसेंट डीए मिलने के बाद उनकी सैलरी कितनी होगी. समझिए कैलकुलेशन...
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी अगले महीने बढ़ने की पूरी संभावना है. बता दें कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मार्च में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसा होने पर वर्तमान महंगाई भत्ता 46 फीसदी है, वो नई घोषणा के साथ बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा. आज हम आपको बताएंगे कि 4 फीसदी डीए मिलने के बाद सैलरी कितनी पहुंच जाएगी. समझिए पूरा कैलकुलेशन.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी. उदाहरण के तौर पर समझते हैं कि अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 46 फीसदी के हिसाब से 8,280 रुपये होता है. वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 50 फीसदी महंगाई भत्ता होता है, तो ये बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगा. यानी कर्मचारी को वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन किया जाए तो 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 46 फीसदी के हिसाब से DA 26,174 रुपये मिलता है, ये 50 फीसदी होने पर आंकड़ा 28,450 रुपये हो जाएगा. इसका मतलब है कि सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
इससे पहले कब बढ़ा था महंगाई भत्ता ?
बता दें कि इससे पहले बीते साल 2023 के अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें तोहफा दिया था. इस इजाफे के साथ उनका महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया था. अब इस बार भी महंगाई दर के हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार फिर से डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. वहीं मार्च में इसका ऐलान होने पर कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से ही मिलेगा. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: कोई कांस्टेबल किस तरह बन सकता है डीएसपी, जानें क्या है पूरी प्रकिया