पाकिस्तान में सरकारी स्कूल के टीचर को कितने रुपये मिलते हैं? जानिए भारत से ज्यादा या कम
Pakistan Teacher Salary: पाकिस्तान की हालत के बारे में दुनिया में सबको जानकारी है, लेकिन पाकिस्तान को एजुकेट करने वाले टीचर को कितनी सैलरी मिलती है. यह कम लोगों को पता है. आइए जानते हैं.
Pakistan Teacher Salary: भारत का पड़ोसी देश संकट से जूझ रहा है. इंडिया हमेशा एक पड़ोसी देश होने के नाते पाकिस्तान की मदद करता है, लेकिन पाकिस्तान इस बात को अधिक देर तक याद नहीं रख पाता और दूश्मन देश की भूमिका में आ जाता है. आज हम दोनों देशों की लड़ाई की बात नहीं करेंगे, बल्कि पाकिस्तान में एक शिक्षक को कितना वेतन मिलता है. इसके बारे में हम आपको बताएंगे. यह जानकारी आपको आज की स्टोरी में हम देने जा रहे हैं. साथ ही भारत के टीचर से उनकी सैलरी की तुलना भी करेंगे कि उस लेवल पर पाकिस्तानियों का क्या हाल है.
इतनी है सैलरी
आज के समय में पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उसके पास पैसे नहीं है, जिसके चलते वह अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दे पा रहा है. देश में लोगों को खाने के लिए आनाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसी स्थिति में वहां के टीचर के औसत वेतन की बात करें तो 24 हजार पाकिस्तानी रुपये है. सैलरी, कंपनी और नौकरी के बारे में अपडेट देने वाली वेबसाइट ग्लासडोर के मुताबिक, पाकिस्तान में शिक्षक का औसत वेतन 59,000 पीकेआर(पाकिस्तानी रुपये) प्रति माह है. पाकिस्तान में एक शिक्षक के लिए औसत अतिरिक्त नकद मुआवजा पीकेआर 24,000 है, जिसकी सीमा पीकेआर 5,000 - पीकेआर 90,520 है. वेतन का अनुमान, पाकिस्तान में शिक्षक कर्मचारियों द्वारा ग्लासडोर को गोपनीय रूप से जमा किए गए 631 वेतन पर आधारित है.
भारत का क्या है हाल?
ग्लासडोर के मुताबिक, भारत में शिक्षक का औसत वेतन 37,500 रुपये प्रति माह है. भारत में एक शिक्षक के लिए औसत अतिरिक्त नकद मुआवजा 12,500 रुपये है, जिसकी सीमा 5,250 - 24,000 रुपये है. बता दें कि वेतन का अनुमान, भारत में शिक्षक कर्मचारियों द्वारा गोपनीय को गुमनाम रूप से प्रस्तुत किए गए 4573 वेतन पर आधारित है. भारत में हर साल शिक्षक की वैकेंसी निकलती है और भारत के सरकारी टीचर को समय पर वेतन भी मिलता है. भारत आज के समय में तेजी से तरक्की की ओर बढ़ रहा है. देश की इकोनॉमी मजबूत है.
ये भी पढ़ें: अगर कोई नीचे जा रही लिफ्ट में वजन नापे तो क्या कम आएगा? ये रहा जवाब