हमारी दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. दुनिया में हो रहे बदलावों के साथ नए-नए मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला है समलैंगिक यानी गे कपल्स का. बीते कुछ सालों में गे कलप्स के रिलेशनशिप की कई खबरें सामने आई हैं. इसी के साथ समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग जोर-शोर से उठी है. कई देशों में तो इसे मान्यता दी गई है, लेकिन भारत में अभी भी यह एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. 


समलैंगिक विवाह को तो भले ही अभी तक कानूनी मान्यता न मिली हो, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि रिलेशनशिप में रहते हुए क्या गे कपल बच्चा गोद ले सकते है? क्या भारत में गे कपल के लिए बच्चा गोद लेना लीगल है? अगर हां तो यह सामान्य प्रक्रिया से किस तरह अलग है? 


भारत में समलैंगिक विवाह को नहीं मिली है मान्यता


भारत में सेम सेक्स मैरिज पर संसद से लेकर अदालत तक लंबी बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, देश में यह अभी भी अपराध की श्रेणी में आता है. 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर बड़ा फैसला सुनाया था. 5 जजों वाली पीठ ने 3:2 का फैसला सुनाते हुए इसे कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही कहा था कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का अधिकार संसद का है. 


तो क्या बच्चा गोद ले सकते हैं गे कपल?


गे कपल के सामने सबसे बड़ा पेंच यह है कि देश में अभी तक सेम सेक्स मैरिज को मान्यता नहीं मिली है. दरअसल, देश में अभी तक लिव-इन रिलेशन में रहने वाले कपल को बच्चा गोद लेने का अधिकार नहीं है. बच्चे को गोद तभी लिया जा सकता है, जब दो लोगों ने शादी की हो. इसलिए अगर गे कपल रिलेशनशिप में भी हैं, तब भी वे बच्चा गोद नहीं ले सकते हैं. 


सिंगल व्यक्ति ले सकता है बच्चा गोद


भारत में भले ही रिलेशनशिप में रह रहे कपल को बच्चा गोद लेने का अधिकार न हो, लेकिन सिंगल व्यक्ति बच्चे को गोद ले सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में साफ किया था कि समलैंगिक व्यक्तियों पर भी यह नियम लागू होता है. यानी समलैंगिक एकल पुरुष या महिला जरूरी प्रक्रिया के तहत बच्चा गोद ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया विमान हादसे में जिंदा बचे दो लोग कहां बैठे थे, प्लेन और ट्रेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी?