Saturn: सूर्य का चक्कर लगाने वाला धरती एकमात्र ग्रह नहीं हैं. धरती के अलावा अन्य 7 ग्रह और भी हैं जो सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं. यह अलग बात है कि सूर्य का एक चक्कर लगाने में सभी ग्रहों को लगने वाली समयावधि अलग-अलग है. हर ग्रह अपने आप में खास है. जहां मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना है तो वहीं बृहस्पति ग्रह सबसे बड़ा ग्रह है साथ ही उसके उपग्रह यूरोपा पर भी जीवन की संभावना है. सूर्य के चारों ओर एक और खास ग्रह चक्कर लगाता है जिसे हम शनि ग्रह कहते हैं. इसे कई उपनामों से जाना जाता है जैसे गैसों का गोला और गैलेक्सी समान ग्रह. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको शनि ग्रह के बारे में दिलचस्प जानकारी देंगे-
दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है शनि-
शनि ग्रह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. सूर्य से दूरी के क्रम में यह बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति के बाद छठा ग्रह है. शनि ग्रह का आयतन पृथ्वी से 700 गुना से भी ज्यादा है. एक ओर हमारी धरती जहां सौरमंडल का सबसे सघन ग्रह है वहीं शनि ग्रह का घनत्व सबसे कम है. शनि ग्रह को सूर्य का एक पूरा चक्कर लगाने में लगभग 29.5 साल का समय लगता है.
चारों ओर पाए जाते हैं छल्ले-
शनि ग्रह अपने आप में बेहद खास है. इसके चारों ओर वलयाकार छल्ले पाए जाते हैं. इस ग्रह को गैसों का गोला और गैलेक्सी समान ग्रह भी कहा जाता है.शनि ग्रह पर पाए जाने वाले छल्लों में A,B,D और E धरती से भी दिखाई देते हैं. धरती से शनि ग्रह का रंग पीला दिखाई देता है. शनि ग्रह के कई उपग्रह हैं जिनमें से टाइटन इसका सबसे बड़ा उपग्रह है.
शनि ग्रह पर तापमान और गैसें-
शनि ग्रह पर वायुमंडल उपस्थित है. यहां हाइड्रोजन, हीलियम अमोनिया और मीथेन गैस मिलती हैं. इस ग्रह पर तापमान बहुत कम होता है. यहां का औसत तापमान -140 डिग्री होता है. शनि ग्रह पर दिन की अवधि 10.7 घंटा होती है. इसके अलावा अपने अक्ष पर इस ग्रह का झुकाव 26.7 डिग्री है. शनि का चुंबकीय क्षेत्र धरती के चुंबकीय क्षेत्र की तुलना में 578 गुना अधिक है. शनि ग्रह का फोबे नामक उपग्रह शनि की कक्षा में घूमने के ठीक विपरीत दिशा में परिक्रमा करता है.
ये भी पढ़ें-
Interesting Fact: हमें नीला, तो अंतरिक्ष यात्री को काला दिखाई देता है आसमान, क्या है इसका कारण
Whale Interesting Fact: व्हेल मछली की उल्टी भी बिकती है करोड़ों में, आखिर ऐसा क्या है इसमें, जानिए