(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ताकतवर देशों की लिस्ट में सऊदी-UAE का नाम, जानिए रैंकिंग
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट में अब यूएई का नाम भी शामिल हो गया है. यूएई की जीडीपी 508 बिलियन डॉलर है. चलिए जानते हैं यूएई को लिस्ट में कौनसा स्थान मिला है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में अमेरिका हमेशा से पहले स्थान पर बना हुआ है. इस लिस्ट में अब यूएई का नाम भी शुमार हो गया है. दरअसल शक्तिशाली देशों में वो देश शुमार होते हैं जो वैश्विक आर्थिक पैटर्न को आकार देते हैं. उनकी नीतियों और सैन्य बजट को धार्मिक रूप से ट्रैक किया जाता है. जब वो देश कोई संकल्प लेते हैं तो विश्व उनकी बात पर भरोसा कर सकता है. साथ ही ये देश वैश्विक मंच पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं. तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में यूएई को कौनसा स्थान मिला है.
सबसे ताकतवर देशों में किस स्थान पर कौनसा देश
अमेरिका विश्व का सबसे ताकतवर देश माना जाता है. वहीं इस लिस्ट में चीन का दूसरा स्थान है. तीसरे नंबर पर रूस तो चौथे पर जर्मनी का नाम आता है. वहीं छठे पर यूनाइटेड किंंगडम, सांतवे पर दक्षिण कोरिया, सातवे पर फ्रांस, आठवे पर जापान, नवे पर सऊदी अरब और दसवे नंबर पर अब यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात का नाम जुड़ गया है. इस तरह ये देश विश्व के सबसे शक्तिशाली देश हैं.
किस नंबर पर आता है भारत
विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में भारत का नाम 12वे नंबर पर आता है. वहीं भारत के पहले 11वे स्थान पर ईरान तो वहीं भारत के ठीक बाद इस लिस्ट में कनाडा का नाम है. वहीं एक लीडर के तौर पर सबसे शक्तिशाली देश रशिया हैै. लीडर के तौर पर आगे रहने वाले देशों में अमेरिका का स्थान दूसरा है. वहींं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चाइना का नाम आता है. भारत की बात करें तो इस लिस्ट में भारत का स्थान 13वा है.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानिए इस बीमारी से हर साल कितने लोगों की मौत होती है