ये ना डायनासोर और ना ही कोई पक्षी... इस प्रजाति के जानवर की खोज से वैज्ञानिक भी हैरान
Scientist Discovery: इस दुनिया में भगवान ने क्या-क्या बनाया है? इसके बारे में किसी को पूरी जानकारी नहीं है. हर रोज वैज्ञानिक खोज करते रहते हैं. अब एक ऐसी प्रजाति खोज निकाली है, जिससे वह खुद हैरान हैं.

Scientist Discovery: इंसान और भगवान के बीच बनाई गई चीजों में फर्क एक ही टाइप के लोग कर सकते हैं. और वह हैं वैज्ञानिक. इंसान भगवान की इच्छा मानकर भूकंप को भी स्वीकार कर लेता है और किसी आपदा को भी. लेकिन वैज्ञानिक उसके पीछे तर्क समझने में लग जाते हैं. यही कारण है कि आज हम किसी आपदा से निपटने के लिए समय से पहले खुद को तैयार कर लेते हैं. हमें पता लग पाता है कि कब और कहां कोई प्राकृतिक आपदा आने वाली है. यह सब वैज्ञानिकों के रिसर्च और खोज के कारण ही संभव हो पाया है. ऐसा ही एक खोज इन दिनों फिर से हुआ है. एक ऐसी प्रजाति के बारे में वैज्ञानिकों को पता चला है कि वह उससे खुद भी हैरान है.
कौन है ये प्रजाति?
यह प्रजाति ना ही डायनासोर के जमाने की है ना ही इसका कोई पशु-पक्षी से कनेक्शन है. फिर है क्या? दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक ऐसी प्रजाति के जीवाश्म के बारे में पता लगाया है, जिनमें अजीबोगरीब विशेषताएं हैं. साइंटिस्ट का कहना है कि इस प्रजाति का रूप एक पक्षी की तरह है और उसका पैर किसी डायनासोर जैसा लगता है. उसकी भुजाएं भी पक्षी की तरह है. इसकी खोज चीन में हुई है. रिसर्चर्स के मुताबिक, वह जानवर बहुत तेज दौड़ने वाला था. समय के हिसाब से उसके झड़ते पंख ने पक्षी का रूप दे दिया.
साइंटिस्ट ने दिया है उसे एक नाम
चीन में खोजे गए इस जीव को साइंटिस्ट ने फूजियानवेंटर प्रोडिगियोसस नाम दिया है. उनका कहना है कि यह लगभग 15 करोड़ साल पहले विचरण किया करते थे. वह समय जुरासिक काल था. बता दें कि चीन के फुजियान प्रांत में इसकी खोज की गई है. चीन के वैज्ञानिक डायनासोर और उससे जुड़े जीव पर खोज कर रहे हैं. उनकी कोशिश इतिहास में पैदा होकर खत्म हो चुके अलग-अलग जीव के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने की है. दुनिया भर के वैज्ञानिक हर रोज किसी ना किसी खोज में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: कितने घंटे काम करते हैं एस्ट्रोनॉट्स? इनकी बराबरी के लिए बोल दिया जाए तो कई लोग ऑफिस जाना छोड़ देंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

