Mystery Behind Red Sea: पृथ्वी के कुल हिस्से का लगभग 70% महासागरों से घिरा है. इन महासागरों की गहराईयों में कई ऐसे रहस्य छिपे हुए हैं, जिनकी इंसान को जानकारी नहीं है. कुछ रहस्य ऐसे है, जिनकी खबर आम इंसान को नहीं है. ऐसे में इन रहस्यों को जानना काफी दिलचस्प होता है, फिर चाहे वो रहस्य समुद्र के किसी जीव से जुड़ा हो या फिर खुद समुद्र से ही जुड़ी कोई हैरान करने वाली बात. लोगों को समुद्र की गहराइयों में छिपे रहस्यों के बारे में जानना अच्छा लगता है. इस कड़ी में हाल के दिनों में ऐसी ही एक हैरान करने वाली बात सामने आई है. 


इसमें जाने वाले हर जीव की हो जाती है मौत!


दरअसल, वैज्ञानिकों की एक टीम ने लाल सागर में एक बेहद दुर्लभ पूल को ढूंढा है. ये पूल बहुत ज्यादा नमकीन यानी खारा है. हैरानी की बात यह है कि इस पूल किसी भी जीव का जिंदा रहना संभव नहीं है. क्योंकि इसमें ऑक्सीजन बिलकुल भी नहीं है. वैज्ञानिकों की इस पूल को रिमोटली ऑपरेटेड अंडरवाटर व्हीकल (ROV) की मदद से इस पूल को खोजा है. यह सतह से 1,770 मीटर की गहराई पर मौजूद है. 


नहीं है ऑक्सीजन


मियामी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस पूल पर अपनी खोज की. इसे 'डेथ पूल' नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में पाया कि इस पूल में बिल्कुल भी ऑक्सीजन नहीं है. ऐसे में अगर कोई भी जीव या इंसान इस पूल में जाता है, तो वह तुरंत ही अचेत हो सकता है. यहां तक कि इसमें पहुंचने पर उनकी मौत भी हो सकती है.


10 फीट है इसकी लंबाई


वैज्ञानिकों ने लाल सागर की सतह पर इस 10 फीट लंबे पूल को खोजा है जो बेहद खारा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पूल समुद्री जीवों और इंसानों के लिए मौत का कारण बन सकता है. बताया जा रहा है कि यह खोज पृथ्वी पर जीवन की सीमाओं से जुड़ी जानकारी हासिल करने में काफी मददगार साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें - यहां के लोग नहीं पहनते जूते चप्पल, कभी अस्पताल भी नहीं जाते! भारत के इस राज्य में है ये गांव