सीरिया में खुदाई के दौरान मिली थी इस देवी की मूर्ति, जानें किसे माना जाता था भगवान
Sculpture Found In Syria: साल 2022 में सीरिया में खुदाई के दौरान मूर्ति पूजा के बड़े सबूत मिले थे. चलिए आपको बताते हैं खुदाई के दौरान किस देवी की मिली थी मूर्ति और किसे माना जाता था भगवान.
Sculpture Found In Syria: पिछले कई सालों से सीरिया में चल रहा गृह युद्ध अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. सीरिया में विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया है. फिलहाल सीरिया में स्थिति नियंत्रण के बाहर है. सीरिया एक मुस्लिम बहुल देश हैय जिसकी 90 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम है. इनमें 74% सुन्नी मुस्लिम हैं तो वहीं 13% सिया हैं.
इस्लाम धर्म में मूर्ति पूजा को लेकर मनाही है. लेकिन किसी वक्त सीरिया में मूर्ति पूजा हुआ करती थी. इसके बाद के प्रमाण सामने आए हैं. साल 2022 में सीरिया में खुदाई के दौरान मूर्ति पूजा के बड़े सबूत मिले थे. चलिए आपको बताते हैं खुदाई के दौरान किस देवी की मिली थी मूर्ति. और किसे माना जाता था भगवान.
रोमन देवी की मिली थी मूर्ति
सीरिया में साल 2022 में पुरातत्व विभाग की ओर से की गई खुदाई में 1600 साल पुराना मंदिर मिला था. दरअसल खोजकर्ताओं को एक बेहद पुराना मोजेक मिला है. जिससे इस बाते के प्रमाण मिलते हैं कि वहां मंदिर रहा था. खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर का वह फर्श एकदम किसी नए फर्श की तरह दिखाई दे रहा है. इस मंदिर में जो मूर्तियां मिली वह रोमन देवी देवताओं की थी.
यह भी पढे़ं: क्या भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ भी लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव? जान लीजिए जवाब
पुरातत्व विभाग ने इस बात से अनुमान लगाया कि इस्लाम धर्म के आगमन से पहले सीरिया में रोमन देवी देवताओं की पूजा हुआ करती थी. सीरिया में खुदाई के दौरान हासिल की गई मूर्तियां के अलावा मोजेक पर रोमन देवी देवताओं की आकृतियां भी मिली थी. जिस बात से साफ हो गया कि पहले यहां रोमन धर्म को मानने वाले लोग रहा करते थे.
यह भी पढे़ं: दुनियाभर में शिया मुस्लिम ज्यादा हैं या फिर सुन्नी? जानें किसका पलड़ा है भारी
कौन थे रोमन भगवान?
रोमन धर्म बहुत पहले इटली का सबसे बड़ा धर्म था. इस धर्म में कई देवता थे. रोमन धर्म के लोग मूर्ति पूजा में विश्वास रखते थे. हिंदू धर्म के देवी देवताओं की तरह ही रोमन धर्म के देवी देवताओं के मंदिर हुआ करते थे. उनकी मूर्तियों पर प्रसाद चढ़ाया जाता था, फूल चढ़ाए जाते थे. रोमन धर्म की बात की जाए तो इसमें सबसे बड़ी देवता जुपिटर थे. तो वहीं कुछ लोग जेनस को भी सबसे बड़ा देवता मानते थे. इतिहास में दोनों ही देवताओं का अलग-अलग स्थान है. सीरिया में खुदाई के दौरान रोमन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली थीं. यानी कह सकते हैं सीरिया में जूपिटर और जेनस की पूजा की जाती रही होगी.
यह भी पढे़ं: क्या आर्टिफिशियल रेन की तरह दिल्ली में बर्फ भी गिराई जा सकती है? जान लीजिए जवाब