शादी के बाद भी इतने फीसदी पुरुष और महिलाएं चलाते हैं दूसरों से चक्कर यानि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स: रिसर्च
SDM Jyoti Maurya Case: हाल ही में एक शोध हुआ है. जिसके अनुसार 'पति, पत्नी और वो' की इस लड़ाई का सामना देश के आधे से ज्यादा शादीशुदा जोड़े अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार जरूर करते हैं.
Jyoti Maurya Case: इन दिनों SDM ज्योति मौर्य वाला मामला काफी सुर्खियों में है. ज्योति के पति आलोक मौर्य ने उनपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया है. आलोक का कहना है कि SDM बनने के बाद ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट से हो गया. मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि इसपर सोशल मीडिया में रील्स तक बनने लगी हैं. लेकिन इस तरह का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, बहुत से मामले तो घर की दहलीज तक ही सिमट कर रह जाते हैं. इसी विषय पर हाल ही में हुई एक रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि भारत में आधे से ज्यादा शादीशुदा लोग अपने पार्टनर के साथ बेवफाई करते हैं.
55% शादीशुदा लोग करते हैं बेवफाई
'पति, पत्नी और वो' की इस लड़ाई का सामना देश के आधे से ज्यादा शादीशुदा जोड़े अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार जरूर करते हैं. भारत के पहले एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडेन के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 55% विवाहित भारतीय कम से कम एक बार अपने साथी से बेवफाई कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 56% महिलाओं ने अपने पार्टनर को धोखा दिया.
लाइवमिंट में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, 48% भारतीयों का मानना है कि एक ही समय में दो लोगों से प्यार करना संभव है, जबकि 46% सोचते हैं कि कोई किसी व्यक्ति से प्यार करते हुए भी उसे धोखा दे सकता है. शायद यही कारण है कि भारतीय अपने पार्टनर को अफेयर के बारे में पता चलने पर माफ करने के लिए तैयार रहते हैं. 7% लोग बिना सोचे-समझे पार्टनर को माफ कर देते हैं, जबकि 40% ऐसा तब करते हैं जब हालात बिगड़ रहे होते हैं. इसी तरह, बेवफाई करने वाले 69% लोग अपने साथी से माफी मिलने की उम्मीद करते हैं.
भारत में ज्यादा होती हैं अरेंज मैरिज
यह शोध दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद में 25 से 50 वर्ष की आयु के बीच के 1,525 भारतीय शादीशुदा लोगों को लेकर किया गया था. ग्लीडेन अप्रैल 2017 में भारत आया था और आखिर गणना में देश में इसके आठ लाख यूजर थे. सर्वेक्षण में बताया गया है कि भारत में तलाक की दर दुनिया में सबसे कम 1% है, जहां प्रत्येक 1,000 जोड़ों में से केवल 13 अलग होते हैं. 90% भारतीय शादियां अभी भी अरेंज मैरिज होती हैं और केवल 5% जोड़े ही लव मैरिज करते हैं.
पुरुषों की तुलना में महिलाओं का आंकड़ा ज्यादा
इसके अलावा, भारत में 49% विवाहित लोगों ने अपने जीवनसाथी के अलावा किसी और के साथ संबंध रखने की बात मानी है, जबकि 10 में से लगभग 5 पहले ही कैज़ुअल सेक्स (47%) या वन-नाइट स्टैंड (46%) में शामिल हो चुके हैं. भारतीय महिलाएं बेवफाई के प्रति सबसे ज्यादा बेझिझक हैं. 41% महिलाओं ने ये स्वीकार किया कि वे अपने जीवनसाथी के अलावा किसी और के साथ नियमित रूप से यौन संबंध बनाती हैं, जबकि 26% पुरुष ऐसा करते हैं. 43% पुरुषों की तुलना में 53% भारतीय विवाहित महिलाओं ने स्वीकार किया कि उनके विवाह के बाहर पहले से ही अंतरंग संबंध हैं.
यह भी पढ़ें - पक्षियों के लिए मुसीबत बनकर उभर रहा जलवायु परिवर्तन, बच्चों को नहीं मिल पा रहा पोषण, रिसर्च में हुआ खुलासा!